विराट ने करवाया 'दाढ़ी' का बीमा, IPL 2018 के हीरो ने वीडियो पोस्ट कर लिए मज़े
एक समय था जब कपिल देव और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज कप्तान विरोधी टीम और अपने खेल पर ध्यान देते थे. लेकिन आज खिलाड़ियों स्टाइलिश हो गए हैं.
नई दिल्ली: एक समय था जब कपिल देव और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज कप्तान विरोधी टीम और अपने खेल पर ध्यान देते थे. फिर वक्त बदला और दादा यानि सौरव गांगुली जैसे कप्तान आए जिन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को विरोधी टीमों से आंख में आंख डालकर लड़ना सिखाया. इसके बाद धोनी का वक्त आया जिन्होंने अपने खेल के साथ-साथ अपने स्टाइल से भी अलग पहचान बनाई. साथ ही टीम इंडिया के जज्बे को बरकरार रखते हुए विरोधियों को धूल चटाई.
लेकिन वक्त अब इससे बहुत आगे निकल चुका है, क्योंकि अब वक्त है टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिश कप्तान विराट कोहली का. विराट अपने टैटू से लेकर एग्रेशन तक हर चीज़ में सुपर कूल नज़र आते हैं. विराट कोहली का अग्रेशन भी उनका स्टाइल स्टेटमेंट माना जाता है जिससे वो विरोधी टीम को आधी लड़ाई मैदान पर उतरने से पहले ही हार जाती है.
विराट कोहली आज लाखों-करोड़ों क्रिकेट फैंस के स्टाइल आइकॉन हैं. जिनके कपड़े पहनने से बोलने तक के तरीके को फैंस फॉलो करते हैं. लेकिन उनका सबसे खास स्टाइल जो आज लाखों हिन्दुस्तानियों के सिर चढ़कर बोल रहा है वो है उनकी दाढ़ी.
![Virat Kohli विराट ने करवाया 'दाढ़ी' का बीमा, IPL 2018 के हीरो ने वीडियो पोस्ट कर लिए मज़े](https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/assets-wahcricket.sportz.io/prod/waf-images/42/87/03/16-9/MpwBhXVjWm.jpg)
जी हां, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी दाढ़ी में सुपरकूल लगते हैं, विराट जितना प्यार खुद के खेल से करते हैं उतना ही वो अपनी दाढ़ी से भी करते हैं. इसका पता चला हाल ही में आईपीएल 2018 के दौरान. जब उन्होंने साथी रविंद्र जडेजा के दाढ़ी काटने की चुनौती को खारिज कर दिया था. उन्होंन कहा था कि, 'माफ करना साथियों, लेकिन मैं दाढ़ी हटाने के लिए अभी तैयार नहीं हूं. हालांकि आपने अपने मेकओवर पर शानदार काम किया. बधाई हो.'
लेकिन ये तो बात रही दाढ़ी नहीं कटवाने की. लेकिन विराट अब इससे भी आगे निकल गए हैं, इसका पता चलता है उनके इस नए वीडियो से. केएल राहुल के मुताबिक विराट कोहली ने अपनी दाढ़ी का बीमा करवाया है. टीम इंडिया के टेस्ट ओपनर केएल राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो ट्वीट कर लिखा, 'हाहा, विराट कोहली मैं जानता था कि तुम अपनी दाढ़ी से प्रेम करते हो लेकिन दाढ़ी का बीमा कराने की खबर ने मेरी थ्योरी को पुख्ता कर दिया.'
दरअसल राहुल बता रहे हैं कि विराट इस वीडियो में अपनी दाढ़ी का बीमा करवा रहे हैं. लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है ये सिर्फ विराट या राहुल ही जानते हैं.
आइये देखें ये वीडियो:
Haha, I knew you were obsessed with your beard @imVkohli but this news of you getting your beard insured confirms my theory. 😂😂 pic.twitter.com/cUItPV8Rhy
— K L Rahul (@klrahul11) June 8, 2018
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)