K. Srikkanth On KL Rahul vs Sarfaraz Khan: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. लेकिन इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? बहरहाल, भारत के पूर्व क्रिकेटर और चीफ सिलेक्टर के. श्रीकांत का बड़ा बयान सामने आया है. के. श्रीकांत का मानना है कि मिडिल ऑर्डर में सरफराज खान की जगह केएल राहुल को मौका मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि लगातार रन बना रहे सरफराज खान से बेहतर विकल्प केएल राहुल क्यों हैं?


के. श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ईमानदारी से कहूं तो सरफराज खान के लिए बुरा महसूस कर रहा हूं. लेकिन क्रिकेट में आपके साथ ऐसा होता है, खासकर टेस्ट फॉर्मेट में... आप लगातार रन बनाते रहेंगे, लेकिन जब किसी बड़े खिलाड़ी वापसी होगी तो आपको बाहर बैठना पड़ जाता है. इसको इस उदाहरण से समझा जा सकता है कि सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना पड़ेगा, क्योंकि ऋषभ पंत की वापसी हो रही है. इसके अलावा केएल राहुल की वापसी तकरीबन तय है. अगर ऐसा हुआ तो सरफराज खान को बाहर बैठना होगा.


के. श्रीकांत का मानना है कि सरफराज खान की तुलना में केएल राहुल ज्यादा अनुभवी हैं, इस वजह से केएल राहुल को तवज्जो मिलना चाहिए. हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए सरफराज खान को स्क्वॉड का हिस्सा बनाया गया है. लेकिन इस युवा बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है. दिलीप ट्रॉफी में 12 सितंबर से सरफराज खान इंडिया- बी के लिए खेलते नजर आएंगे. हालांकि, बीसीसीआई भी साफ कर चुकी है कि भारत-बांग्लादेश टेस्ट के दौरान सरफराज खान चेन्नई में रहेंगे.


ये भी पढ़ें-


Cyber Attack: आईपीएल टीमों पर साइबर अटैक, दिल्ली कैपिटल्स के बाद इस फ्रेंचाइजी का ट्विटर अकाउंट हैक