भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल खेले गए मैच में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने अपने सफर का बेहतरीन आगाज किया है. लेकिन इस दौरान शिखर धवन अपने पहले ही मैच में पूरी तरह से फेल रहे और सिर्फ 8 रन ही बना पाए. धवन रबाडा की गेंद पर आउट हुए. लेकिन आउट होने से पहले कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में सुनकर आप चौंक जाएंगे.


चौथे ओवर की आखिरी गेंद थी और रबाडा अपनी पूरी तेजी से गेदबाजी कर रहे थे. इस दौरान धवन ने उनकी एक गेंद को मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बैट के बिल्कुल बीचों बीच लगी और धवन का बल्ला टूट गया.

 

गेंद इतनी तेज थी कि वो सीधे बल्ले का एक हिस्सा बाहर ले गई. और वो हिस्सा विकेट के पीछे जाकर गिरा. बाद में क्विंटन डी कॉक ने धवन को उनके बल्ले का हिस्सा पकड़ाया. इसके अगली ही गेंद पर रबाडा ने धवन को पवेलियन भेज दिया जहां उनका कैच विकेटकीपर ने आसानी से पकड़ा. धवन ने 12 गेंदों में 8 रनों की पारी खेली.

बता दें कि चहल ने इस मैच में कुल 4 विकेट लिए जहां दक्षिण अफ्रीका 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 227 रन ही बना पई.