Kagiso Rabada-Marco Jansen Collision: एडन मार्करम की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. वहीं, इस हार के बाद वेस्टइंडीज टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह साउथ अफ्रीका के सामने 136 रनों का लक्ष्य था. लेकिन बारिश के बाद मैच को 17 ओवर का कर दिया गया. साउथ अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रनों का लक्ष्य मिला. साउथ अफ्रीका ने 16.1 ओवर में 7 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
कगिसो रबाडा और मार्को यानसेन के बीच तेज टक्कर
वहीं, सोशल मीडिया पर साउथ अफ्रीका-वेस्टइंडीज मैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, कागिसो रबाडा और मार्को यानसेन कैच लेने के प्रयास में बुरी तरह टक्कर का शिकार हो गए. साउथ अफ्रीका के लिए 8वां ओवर कप्तान एडन मार्करम करने आए. एडन मार्करम की गेंद पर काइल मेयर्स ने बड़ा शॉट लगाना चाहा, गेंद छक्के के लिए बाउंड्री के पार जा रही थी, जिसे लपकने के चक्कर में कगिसो रबाडा और मार्को यानसेन की तेज टक्कर हो गई. इसके बाद दोनों खिलाड़ी दर्द से कराह उठे.
कगिसो रबाडा और मार्को यानसेन दर्द से तड़पते रहे, फिर मैदान पर फिजियो की इंट्री होती है. आईसीसी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब तक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-