पोर्ट एलिजाबेथ: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच ब्रैड हेडिन ने कहा है कि मेजबान टीम के तेज गेंदबाद कागिसो रबादा पर लगा दो मैचों का प्रतिबंध उनकी टीम के लिए फायदेमंद है. तीसरा टेस्ट मैच केप टाउन में गुरुवार से शुरू हो रहा है.


रबादा को दूसरे टेस्ट मैच में बुरे बर्ताव के कारण दो मैचों का बैन झेलना पड़ा है. वह चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. रबादा और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) अभी भी इस बात को लेकर संशय की स्थिति में है कि वो इस बैन के खिलाफ अपील करें या न करें.


हेडिन का मानना है कि 22 साल के इस खतरनाक गेंदबाज का न होना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक तरह से वरदान है. रबादा ने दूसरे टेस्ट मैच में कुल 11 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में 1-1 की बराबरी कराई थी.


क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने हेडिन के हवाले से लिखा है, "यह खेल के लिए बुरी बात है कि वह अगला मैच नहीं खेलेंगे, लेकिन हमारे लिए यह बोनस है क्योंकि वह शानदार गेंदबाज हैं."


पूर्व विकेटकीपर ने कहा, "वह काफी प्रभावी हैं. वह इस उम्र में काफी समझदार हैं और जानते हैं कि उन्हें कब क्या करना है. वह जानते हैं कि बल्लेबाज को किस तरह से आउट करना है."