Kagiso Rabada Fastest 300 Test Wickets: कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच ढाका के शेरे बंग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इतिहास रच दिया. अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में गेंदों से लिहाज से सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज गए. रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन और पाकिस्तान के पूर्व पेसर वकार यूनुस जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया. 


इससे पहले पाकिस्तान के वकार यूनुस के नाम पर यह रिकॉर्ड दर्ज था, जिन्होंने 12602 गेंदों में 300 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. अब रबाडा ने 11817 गेंदों में 300 विकेट लेने का कमाल कर दिया. वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 12605 गेंदों में 300 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. वहीं इस लिस्ट में चौथे नंबर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड मौजूद हैं, जिन्होंने 13672 गेंदों में 300 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. 


सबसे कम गेंदों में 300 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज 


11817 गेंद - कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)  
12602 गेंद - वकार यूनिस (पाकिस्तान)
12605 गेंद - डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)
13672 गेंद - एलन डोनाल्ड (दक्षिण अफ्रीका). 


रबाडा अफ्रीका के लिए खेलते हैं तीनों फॉर्मेट


बता दें कि कगिसो रबाडा दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 64 टेस्ट (दक्षिण अफ्रीका-बांग्लादेश टेस्ट हटाकर), 101 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं. उन्होंने 2014 में टी20 के जरिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. 


टेस्ट की 116 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 22.08 की औसत और 39.4 के स्ट्राइक रेट से 299 रन विकेट चटका लिए हैं, जिसमें उनका मैच बेस्ट 13/144 का रहा है. इसके अलावा वनडे की 99 पारियों में रबाडा ने 27.77 की औसत से 157 विकेट अपने नाम कर लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट 6/16 का रहा है. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 65 पारियों में अफ्रीकी पेसर ने 27.15 की औसत से 71 विकेट अपने नाम कर लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट 3/18 का रहा है. 


 


ये भी पढ़ें...


टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूजीलैंड को मिली कितनी प्राइज मनी? फाइनल हारने वाले दक्षिण अफ्रीका को मिली इतनी रकम