Kagiso Rabada Test: दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में करारी हार झेलनी पड़ी है और इस हार की सबसे खराब बात यह रही कि मैच केवल दो दिन में ही समाप्त हो गया. भले ही दक्षिण अफ्रीका को हार मिली, लेकिन तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने अपनी धारदार गेंदबाजी से एक बार फिर सबको प्रभावित किया. रबाडा ने इस मैच में जान डालने की पूरी कोशिश की और दोनों पारियों को मिलाकर आठ विकेट अपने नाम किए. टेस्ट क्रिकेट में रबाडा के आंकड़े काफी प्रभावशाली हैं.


हर 40वीं गेंद पर विकेट लेते हैं रबाडा


रबाडा ने अब तक 56 टेस्ट मैचों में 22.12 की शानदार औसत के साथ 265 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक-रेट 39.5 की रही है जिसका मतलब है कि वह हर 40वीं गेंद पर विकेट हासिल करते रहे हैं. अब तक उन्होंने 12 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं तो वहीं चार बार उन्होंने मैच में 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अब तक सबसे अधिक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. इंग्लिश टीम के खिलाफ 12 मैचों में रबाडा ने 25.28 की औसत के साथ 66 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने चार बार पारी में पांच या उससे अधिक और एक बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं.


रबाडा ने 29 होम टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने 19.96 की औसत के साथ 161 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान तो उनका स्ट्राइक-रेट 34.2 का ही रहा है. रबाडा ने अपने करियर में जो चार बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं वो सभी उन्होंने होम टेस्ट में ही हासिल किए हैं. अवे टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन गजब का रहा है. उन्होंने 47 पारियों में 25.45 की औसत के साथ 104 विकेट चटकाए हैं. हालांकि, इस दौरान उनकी स्ट्राइक-रेट 47.8 की रही है.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए रोहित शर्मा की वापसी पर जडेजा का अजीब बयान, दे डाली घर बैठने की सलाह