नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला सुनाया था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने विवादित रामजन्म भूमि और बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट फैसले का स्वागत किया है. कैफ ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि भारत की संकल्पना (विचार) किसी भी विचारधारा से बड़ा है.

सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अयोध्या विवाद पर अपना ऐतिहासिक फैसला दिया. कोर्ट ने विवादित जमीन राम मंदिर के लिए हिंदुओं को और मुसलमानों के लिए पांच एकड़ जमीन देने का आदेश दिया. इस फैसले के बाद कैफ ने ट्विटर पर इसका स्वागत करते हुए लिखा, "ऐसा केवल भारत में ही हो सकता है. जहां एक जस्टिस अब्दुल नजीर सर्वसम्मति से लिए फैसले में शामिल थे और एक केके मोहम्मद ने ऐतिहासिक दस्तावेज दिए. भारत की संकल्पना (विचार) किसी भी विचारधारा से बड़ी है. सभी खुश रहें. मैं शांति, प्रेम और सद्भाव की दुआ करता हूं."

शेफाली वर्मा ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा


कैफ ने टीम इंडिया के लिए 125 वनडे और 13 टेस्ट खेलते हुए 3400 से ज्यादा रन बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में कैफ के नाम 3 शतक और 20 अर्धशतक भी दर्ज हैं. क्रिकेट के अलावा कैफ राजनीति में भी हाथ आजमा चुके हैं. 2014 में कैफ ने कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ा था.

वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को हराया, 5 साल बाद जीती वनडे सीरीज