Kamindu Mendis World Record: श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस मैच दर मैच नए रिकॉर्ड कायम करते जा रहे हैं. अब 26 सितंबर से शुरू हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन उन्होंने एक और कीर्तिमान रच डाला है, जो टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ है. श्रीलंका ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 306 रन बना लिए हैं. दिनेश चांदीमल ने 116 रन की शतकीय पारी खेली. पहले दिन स्टम्प्स के समय एंजेलो मैथ्यूज ने 78 रन और कामिंदु मेंडिस ने 51 रन बना लिए हैं.
कामिंदु मेंडिस का नया रिकॉर्ड
कामिंदु मेंडिस अब टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू के बाद पहली सभी आठ मैचों में 50 रन या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. डेब्यू से लेकर लगातार पचासे ठोकने के मामले में मेंडिस सबसे आगे निकल गए हैं, लेकिन टेस्ट मैचों में लगातार 50 रन या उससे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स के नाम है. उन्होंने लगातार 11 मैचों में 50 रन या उससे ज्यादा स्कोर बनाया हुआ है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में मेंडिस ने 114 रन की पारी खेली थी. वहीं अब दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वो 51 रन बनाकर नाबाद हैं. मैथ्यूज और मेंडिस के बीच 85 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.
इतिहास बनाने के करीब मेंडिस
कामिंदु मेंडिस टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंका के लिए सबसे तेज 1,000 रन बनाने के बेहद करीब हैं. वो अब तक 8 मैचों की 13 पारियों में 873 रन बना चुके हैं और अब तक उन्होंने 79.36 के लाजवाब औसत से रन बनाए हैं. श्रीलंका के लिए टेस्ट मैचों में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज रॉय डियास हैं, जिन्होंने यह आंकड़े पार करने में 23 पारियां ली थीं, लेकिन मेंडिस यह कारनामा 15 पारी या उससे भी पहले हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
RCB में कोहली का साथ देंगे ऋषभ पंत! भयंकर गुस्से में दे डाला ये रिएक्शन; पोस्ट हुआ वायरल