Kamindu Mendis Fastest 1000 Test Runs: श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस किसी के रोके नहीं रुक रहे हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर की 13वीं पारी में एक हजार रन का आंकड़ा पार कर लिया है. उन्होंने यह कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में किया है. श्रीलंका ने पहली पारी 602 रन के स्कोर पर घोषित की. मेंडिस ने इस मैच में नाबाद 182 रन बनाकर इतिहास रच डाला है.


कामिंदु मेंडिस ने अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 1,000 रन बनाने के मामले में सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है. मेंडिस ने यह कारनामा अपने करियर की 13वीं पारी में हासिल किया और डॉन ब्रैडमैन ने भी टेस्ट करियर में एक हजार रन पूरे करने के लिए 13 पारियां ली थीं. हालांकि सबसे तेज 1,000 रन बनाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से इंग्लैंड के हरबर्ट सटक्लिफ और वेस्टइंडीज के ईडी वीक्स के नाम है, जिन्होंने 12 पारियों में एक हजार रन पूरे कर लिए थे.


8 मैचों में 5 शतक और 4 फिफ्टी


कामिंदु मेंडिस ने जुलाई 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली है. मगर 2024 में श्रीलंकाई टीम में वापसी के बाद उनका बैट रनों की बरसात करने में लगा है. मेंडिस ने अब तक अपने करियर में 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 13 पारियों में उन्होंने 5 शतक और 4 फिफ्टी लगाई हैं. मेंडिस के शानदार आंकड़े बताते हैं कि वो लगभग हर 3 में से 2 पारियों में 50 रन या उससे ज्यादा का स्कोर बना रहे हैं.


एशियाई रिकॉर्ड को किया ध्वस्त


कामिंदु मेंडिस अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले भारत के विनोद कांबली ने 14 पारियों में एक हजार टेस्ट रन पूरे किए थे और वो अब तक एशियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर थे. मगर अब मेंडिस ने सबसे तेज हजार टेस्ट रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.


यह भी पढ़ें:


Virat Kohli vs Babar Azam: बाबर के आगे कोहली के सब रिकॉर्ड फेल! कश्मीरी बच्चे का रिएक्शन हुआ वायरल