एमर्जिग एशिया कप के लिए कमलेश नागरकोटी को भारतीय टीम में मिली जगह
अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के हिसा रहे युवा तेज गेंदबाज कमलेश नारकोटी को एमर्जिग एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
![एमर्जिग एशिया कप के लिए कमलेश नागरकोटी को भारतीय टीम में मिली जगह kamlesh nagarkoti makes comeback in indias emerging team for asia cup एमर्जिग एशिया कप के लिए कमलेश नागरकोटी को भारतीय टीम में मिली जगह](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/10/kamlesh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को एमर्जिग एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. नागरकोटी चोटिल होने के कारण आईपीएल के पिछले सीजन में भी नहीं खेले थे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष आशीष कपूर ने नवंबर में बांग्लादेश में होने वाले एमर्जिग एशिया कप के लिए सोमवार को टीम की घोषणा की.
19 साल नागरकोटी चोट के कारण इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नहीं खेले थे. इसके अलावा वह घरेलू सीजन से भी बाहर थे. उन्होंने अपना आखिरी मैच पिछले साल राजस्थान की तरफ से विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था.
आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली साल 2018 अंडर 19 वर्ल्डकप विजेता टीम में कमलेश नागरकोटि काफी खतरनाक गेंदबाज थे.
इस टूर्नामेंट में कमलेश ने 150 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी की थी, जिसके बाद वो चोटिल हुए और अब वापसी करने के लिए ये चैम्पियन गेंदबाज बेताब है.
एमर्जिग एशिया कप के लिए भारतीय टीम:
विनायक गुप्ता, आर्यन जुयाल, बीआर शरत (कप्तान एवं विकेटकीपर) चिन्मय सुतार, यश राठौड़, अरमान जाफर, संवीर सिंह, कमलेश नागरकोटी, ऋतिक शौकीन, एसए देसाई, अर्शदीप सिंह, एसआर दुबे, कुमार सूरज, पी.रेखाडे व कुलदीप यादव.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)