Kamran Akmal On Umar Akmal vs Virat Kohli: पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है. वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है. बहरहाल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और खिलाड़ियों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कामरान अकमल कह रहे हैं कि मुझे आंकड़े कल याद आए हैं, मैं बात कर रहा हूं उमर अकमल की.
'उमर अकमल के आंकड़े विराट कोहली से बेहतर हैं...'
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कामरान अकमल आगे कह रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप मैचों में उमर अकमल के आंकड़े विराट कोहली से बेहतर हैं. हालांकि, वह आगे कहते हैं कि उमर तो विराट की छोटी उंगली के बराबर है. लेकिन उमर अकमल के स्ट्राइक रेट विराट कोहली से बेहतर हैं. साथ ही टी20 वर्ल्ड कप मैचों में उमर अकमल का बेस्ट स्कोर विराट कोहली से अधिक है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर उमर अकमल का बयान तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
अब तक टूर्नामेंट में ऐसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन...
बताते चलें कि इस टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. भारतीय टीम ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ किया. आयरलैंड के खिलाफ विराट कोहली 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली 3 गेंदों पर 4 रन बनाकर चलते बने. जबकि अमेरिका के खिलाफ विराट कोहली पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. इस तरह अब तक टी20 वर्ल्ड कप के 3 मैचों में महज 5 रन बना सके हैं.
ये भी पढ़ें-
Rohit Sharma को अनफॉलो और अनुशासनहीनता... तो इस वजह से शुभमन गिल पर गिरी गाज!