पाकिस्तान के क्रिकेटर कामरान अकमल ने कायद- ए- आजम ट्रॉफी में 31 शतक जड़कर रिकॉर्ड बना दिया है. कामरान अकमल अब एशिया के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने ये कारनामा किया है. उनके नाम अब फर्स्ट क्लास में सबसे ज्यादा शतक हो गए हैं.

सेंट्रल पंजाब की तरफ खेलते हुए डोमेस्टिक मैच में अकमल ने 170 गेंदों में 157 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 92 से ज्यादा का था. उन्होंने अपनी इस पारी में 4 छक्के और 12 चौके जड़े.

अकमल का 31 शतक एशिया में किसी भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाज से ज्यादा है. यहां तक की उन्होंने एमएस धोनी और कुमार संगाकारा को भी पीछे छोड़ दिया है. हालांकि इस दौरान सिर्फ एक ही विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिकेट इतिहास में ऐसा है जिसका शतक सबसे ज्यादा है. वो हैं लेस अमेस जिनके कुल 56 फर्स्ट क्लास शतक हैं. उन्होंने 20वीं सदी में केन्ट और इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला था.






संगाकारा के जहां 64 फर्स्ट क्लास शतक हैं लेकिन उनके ज्यादा शतक एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर आए हैं. वहीं धोनी के नाम 9 शतक हैं. बता दें कि श्रीलंका के कौशल सिल्वा ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो 26 शतक के साथ कामरान अकमल के सबसे करीब हैं.