Kamran Akmal On Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान टीम का सफर अब तक निराशाजनक रहा है. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम को अपने दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है. साथ ही कप्तान बाबर आजम का खराब फॉर्म पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बना हुआ है. मेलबर्न में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर 4 विकेट से हराया. वहीं, जिम्बाव्बे के खिलाफ पाकिस्तान टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. अब पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने बाबर आजम को लेकर बड़ी बात कही है.
'टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ दें बाबर'
कामरान अकमल ने कहा है कि अगर बाबर आजम मुझे अपना बड़ा भाई मानते हैं तो उन्हें मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. कामरान अकमल ने आगे कहा कि अगर आप चाहते हैं कि बाबर आजम 22000-25000 रन बनाए तो उन्हें कप्तानी पर बड़ा फैसला लेना पड़ेगा. साथ ही कामरान अकमल ने कहा कि अगर बाबर आजम कप्तानी नहीं छोड़ते हैं तो दबाव में वह बिखरते जाएंगे. इसके अलावा दबाव में बाबर आजम का प्रदर्शन नीचे जाएगा. इस वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी को टाटा बॉय-बॉय कह देना चाहिए.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खामोश रहा है बाबर का बल्ला
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा है. अब तक दोनों मैचों में पाकिस्तानी कप्तान सस्ते में आउट हुए हैं. मेलबर्न में भारत के खिलाफ बाबर आजम बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए थे. भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बाबर आजम को अपना शिकार बनाया था. वहीं, जिम्बाव्बे के खिलाफ बाबर आजम 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर चलते बने. पाकिस्तान टीम की लगातार 2 हार के बाद कप्तान बाबर आजम पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें-