Kamran Akmal के घर से चोरी हुआ बकरा, Eid के मौके पर देनी थी कुर्बानी
Kamran Akmal Eid: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल का एक बकरा चोरी हो गया. अकमल के घर यह बकरा ईद की कुर्बानी के लिए खरीद कर लाया गया था.
![Kamran Akmal के घर से चोरी हुआ बकरा, Eid के मौके पर देनी थी कुर्बानी Kamran Akmal goat stolen by thief Eid Eid al-Adha lahore pakistan Kamran Akmal के घर से चोरी हुआ बकरा, Eid के मौके पर देनी थी कुर्बानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/08/77d1c6193d98a1721b3960067dadbdcf1657273865_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kamran Akmal Eid Lahore Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल का एक बकरा चोरी हो गया. अकमल के घर यह बकरा ईद की कुर्बानी के लिए खरीद कर लाया गया था. लेकिन ईद से पहले ही चोरों ने अकमल को चूना लगा दिया. उनके यहां कुल छह बकरे कुर्बानी के लिए लाए गए थे, लेकिन एक चोरी हो गया. अकमल के घर हुई चोरी की यह खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट जियो न्यूज पर छपी एक खबर के मुताबिक, कामरान के पिता बकरीद के लिए छह बकरे खरीद कर लाए थे. इन बकरों की कुर्बानी दी जानी थी. उन्होंने इन्हें घर के बाहर बांधा था. लेकिन चोर सूर्योदय से पहले ही बकरे को चुरा कर ले गए. इन बकरों की रखवाली के लिए एक आदमी को रखा गया था, लेकिन वह सो गया. इससे चोरों को बकरे की चोरी में आसानी हुई.
अकमल के घर से हुई बकरे की चोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस साल बकरीद का त्योहार 9 जुलाई को मनाया जाना है. यह 10 जुलाई की शाम तक चलेगा.
गौरतलब है कि अकमल पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान ने आखिरी टेस्ट मैच में अगस्त 2010 में खेला था. जबकि आखिरी वनडे मैच अप्रैल 2017 में खेला था. वे टी20 इंटनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. अकमल ने वनडे में 3236 रन और टेस्ट में 2648 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: दूसरे टी20 में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें
IND vs ENG: टीम इंडिया की खराब फील्डिंग पर भड़के फैंस, 6 कैच ड्रॉप होने पर रोहित शर्मा ने कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)