Kamran Akmal On Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है. बाबर आजम की टीम को पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह सेमीफाइनल में पाकिस्तान के पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो गई है. मेलबर्न में भारत ने पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर 4 विकेट से हराया था. वहीं, जिम्बाव्बे ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार 2 हार के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने अपने गुस्से का इजहार किया. अब पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने बाबर आजम पर बड़ा बयान दिया है.
'बाबर आजम को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए'
पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल का मानना है कि बाबर आजम को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. अगर वह ऐसा करते हैं तो यह बाबर आजम के करियर के लिए बेहतर होगा. कामरान अकमल कहते हैं कि देखिए, ये तो नजर आ रहा था, पहले मैच में ये बॉलिंग कराई होती तो हम रन ना चेज करवाते, हम कहते आ रहे हैं इंग्लैंड सीरीज में, कोई सुन नहीं रहा है इगो में आके.
उन्होंने आगे कहा कि कोई पूर्व क्रिकेटर की नहीं सुनता. बड़े भाई होने के नाते, अगर बाबर आजम समझता है, अगर पीसीबी समझता है मेरी राय, बाबर को इस वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी नहीं करनी चाहिए.
'अगर बाबर या मेरे चाचू समझते हैं तो उसको...'
कामरान अकमल ने कहा कि अगर आपको उससे 22-25000 रन करवाने हैं तो उसको एक खिलाड़ी के तौर पर खिलाएं. वर्ना, वो इतना दबाव में आएगा, अगर बाबर या मेरे चाचू समझते हैं, तो उसको कप्तानी छोड़ देना चाहिए. कामरान अकमल कहते हैं कि बाबर आजम अपनी क्रिकेट पर फोकस करें, जैसे विराट कोहली फोकस करता है. क्योंकि, इसके बाद कोई बैट्समैन मेरे को नजर नहीं आ रहा है. बड़ा नुकसान होगा पाकिस्तान क्रिकेट का अगर ये जल्दी टीम से चला गया तो.
ये भी पढ़ें-