IND vs WI: सूर्यकुमार यादव के सिलेक्शन पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दी प्रतिक्रिया, बताया क्यों हैं हैरान
Suryakumar Yadav Team India: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव के चयन से वह हैरान हैं.
Kamran Akmal On Suryakumar Yadav: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में सीनियर खिलाड़ियों के अलावा यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार जैसे कई युवा चेहरों को जगह मिली है. वहीं, टीम इंडिया के लिए लिमिडेट ओवर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को वनडे स्क्वॉड में जगह मिली है. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल भारतीय वनडे टीम में सूर्यकुमार यादव के चयन से खुश नहीं हैं.
सूर्यकुमार यादव के चयन से हैरान हैं कामरान अकमल...
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव के चयन से वह हैरान हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इस खिलाड़ी को काफी मौके मिल चुके हैं, क्योंकि भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहती थी कि अगर वर्ल्ड कप से पहले किसी अहम खिलाड़ी को चोट लगती है तो सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया जा सके. वहीं, पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि रिंकू सिंह का चयन होना चाहिए था. इस टीम में रिंकू सिंह की जगह बनती है.
रिंकू सिंह को निश्चित तौर पर भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए- कामरान अकमल
कामरान अकमल कहते हैं कि आईपीएल 2023 सीजन में रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कई मैच विनिंग इनिंग खेली. मुझे लगता है कि इस खिलाड़ी को निश्चित तौर पर भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए. खासकर, भारतीय टी20 टीम का... उन्होंने कहा कि आईपीएल 2023 सीजन में रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मिडिल ऑर्डर में 149.53 की स्ट्राइक रेट और 59.25 की एवरेज से रन बनाए. हालांकि, आईपीएल 2023 सीजन में सूर्यकुमार का बल्ला भी खूब बोला. इस सीजन वह मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. आईपीएल 2023 सीजन में सूर्यकुमार यादव ने 43.21 की एवरेज और 181.14 की स्ट्राइक रेट से 16 मैचों में 605 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-