IND vs PAK: इशांत ने मुझे गाली दी लेकिन धोनी..., कामरान अकमल ने बताया साल 2012 का विवादित किस्सा
Kamran Akmal: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल ने भारत के खिलाफ कई मुकाबले खेले हैं जिसमें उनकी कई बार भारतीय खिलाड़ियों के साथ जुबानी जंग भी मैच के दौरान देखने को मिली है.
India vs Pakistan: वर्ल्ड क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच में क्रिकेट मुकाबला देखने को मिलता है तो उसमें रोमांच की पूरी गारंटी होती है. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैच को जीतने की पूरी कोशिश करते हैं तो वहीं मैदान पर जुबानी जंग भी खूब देखने को मिलती है. इसी बीच पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल ने एक घटना का जिक्र किया जिसमें उनकी भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर के साथ जुबानी जंग हो गई थी.
कामरान अकमल ने निदा अली के यूट्यूब पोडकास्ट पर बात करते हुए साल 2009 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह गौतम गंभीर के साथ एक गलतफहमी का शिकार होने की वजह से उनसे भिड़ गए थे.
अकमल ने कहा कि वह पूरी तरह से एक गलतफहमी थी. एशिया कप 2009 के मुकाबले के दौरान सईद अजमल की गेंद पर मैने विकेट के पीछे गेंद को पकड़ने के बाद कैच की अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया. गंभीर ने उस समय मजाकिया अंदाज में कुछ कहा, लेकिन भारत और पाकिस्तान में काफी हाइप होता है. हालांकि गंभीर ने कुछ अपशब्द नहीं कहे थे. यदि मैं गलत नहीं हूं तो उन्होंने मुझसे कुछ नहीं कहा लेकिन उस दौरान मुझे ऐसा लगा वह मुझसे ही कुछ कह रहे हैं.
इशांत के साथ हुई जुबानी जंग पर कामरान ने बताई यह बात
इसके अलावा कामरान अकमल ने एक और घटना का जिक्र किया जिसमें उन्हें भारतीय तेज गेंदबाज ने मैच के दौरान कुछ कहा था. कामरान ने बताया कि साल 2012 में भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान एक मुकाबले में इशांत ने मुझे गाली दी जिसपर मैने भी प्रतिक्रिया दी थी. इसके बाद धोनी जो टीम के उस समय कप्तान थे वह काफी शानदार इंसान हैं और उनके साथ सुरेश रैना ने मामले को संभाल लिया. भारतीय टीम उस मैच में हार रही थी और ऐसा होना लाजिमी था. शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज उस सीरीज में काफी शानदार तरीके से खेल रहे थे जिसपर इशांत का गुस्सा लाजिमी भी था.
यह भी पढ़े...
IND vs AUS: BCCI ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की घर वापसी पर किया इमोशनल ट्वीट, पढ़ें क्या लिखा