Kamran Akmal on Virat Kohli: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) भी विराट कोहली (Virat Kohli) के फैन हैं. उन्होंने खुद यह बात अपने यू-ट्यूब चैनल पर कही है. इसके साथ ही कामरान ने विराट की कई खूबियां भी बतलाईं हैं. कामरान के मुताबिक आज भी भारतीय टीम (Team India) विराट कोहली पर ही निर्भर है. वह कहते हैं कि अगर विराट रन नहीं बनाते हैं तो भारतीय टीम संघर्ष करती नजर आती है.
कामरान अकमल कहते हैं, 'इतना साफ है कि टीम इंडिया संघर्ष कर रही है. यह इसलिए है क्योंकि विराट कोहली रन नहीं बना पा रहे हैं. भारतीय टीम अभी भी उन पर बहुत ज्यादा निर्भर है. विराट ने अकेले दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं. उनका डेडिकेशन दूसरों के लिए एक उदाहरण है. वह जब फॉर्म में आएंगे तो भारतीय टीम का प्रदर्शन भी अच्छा हो जाएगा.'
"जितना जल्दी वह लय में लौटेंगे, उतना बेहतर होगा"
कामरान अकमल कहते हैं, 'फैंस उन्हें एक बार फिर से रन बनाते हुए देखना चाहते हैं. मैं भी उनका एक फैन हूं. जितना जल्दी वह लय में लौटेंगे, उतना बेहतर होगा.'
विराट कोहली का करियर ग्राफ साल 2020 से लगातार नीचे जा रहा है. साल 2020 से पहले जहां उनके आंकड़े मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को टक्कर देते नजर आते थे, वहीं 2020 के बाद ये आंकड़ें गर्त में जाते दिख रहे हैं. क्रिकेट के तीनों फार्मेट में उनकी बल्लेबाजी औसत और स्ट्राइक रेट में गिरावट आई है. उन्हें शतक जमाए भी ढाई साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है.
यह भी पढ़ें..
IND vs ENG 3rd ODI: ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर तेज गेंदबाज रह सकते हैं हावी, मौसम से भी मिलेगी मदद