PAK vs NZ 1st Test, 3rd Day Report: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. न्यूजीलैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 440 रन बनाए. फिलहाल, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और ईश सोढ़ी क्रीज पर हैं. केन विलियमसन 104 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं, ईश सोढ़ी 1 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए टॉम लेथम ने शानदार शतकीय पारी खेली. टॉम लेथम 191 गेंदों पर 113 रन बनाकर आउट हुए.
केन विलियमसन और टॉम लेथम का शतक
न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन और ओपनर टॉम लेथम ने शतकीय पारी खेली. इसके अलावा ओपनर ड्वोन कॉन्वे ने 92 रनों की शानदार पारी खेली. ड्वोन कॉन्वे 176 गेंदों पर 92 रन बनाकर नऊमन अली की गेंद पर आउट हुए. वहीं, टॉम ब्लंडल और डेरी मिचेल ने क्रमशः 47 रन और 42 रन बनाए. जबकि हेनरी निकोल्स ने 32 गेंदों पर 22 रन बनाए. पाकिस्तानी गेंदबाजों की बात करें तो अबरार अहमद सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. अबरार अहमद को 3 कामयाबी मिली. नऊमन अली ने 2 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.
ऐसा रहा है मैच का हाल
इससे पहले पाकिस्तान की पहली पारी 438 रनों पर सिमटी. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 161 रनों की पारी खेली. पाकिस्तानी कप्तान ने 280 गेंदों पर 161 रन बनाए. बाबर आजम के अलावा आगा सलमान ने शतक बनाया. आगा सलमान ने 155 गेंदों पर 103 रनों का योगदान दिया. आगा सलमान ने अपनी पारी में 17 चौके जड़े. वहीं, न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज टिम साउथी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. एजाज अहमद, माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी को 2-2 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
ICC Emerging Player Award 2022: आईसीसी ने अर्शदीप सिंह के अलावा इन खिलाड़ियों को किया नॉमिनेट, जानें