श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान केन विलियमन और तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट को आराम दिया गया है. विलियम्सन की गैर-मौजूदगी में अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी मेहमान टीम की कप्तानी करेंगे.


न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें फिलहाल, दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मैच में मेजबान टीम ने छह विकेट से दमदार जीत दर्ज की थी जबकि दूसरा मैच 22 अगस्त से शुरू होगा.


मेहमान टीम ने दोबारा फिट हो चुके विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सेफर्ट को भी आगामी सीरीज के लिए मौका दिया है.


न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गेविल लार्सन ने कहा, "केन और ट्रेंट ने हाल ही में हुए विश्व कप में बहुत बड़ा रोल निभाया था और आगे हमें कई महत्वपूर्ण सीरीज खेलनी है जिसके कारण हमें उन्हें आराम देना चाहते हैं."


स्पिन गेंदबाज मिचेल सेंटनर, टॉड एस्टल और इश सोढ़ी को भी मेहमान टीम में जगह दी गई है. सीरीज का पहला टी-20 मैच एक सितंबर को खेला जाएगा.


टीम:


टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, टॉम ब्रूस, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुगलेइजन, डेरिल मिशेल, कॉलिन मुनरो, सेथ रेंस, मिचेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर ), इश सोढ़ी, रॉस टेलर.