ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज आर्चर ने खुद पर नस्लीय टिप्पणी होने का दावा किया है. आर्चर ने मैच खत्म होने के बाद ट्वीट कर दर्शक द्वारा नस्लीय टिप्पणी किए जाने की बात कही. आर्चर की बात पर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक्शन लेने की बात कही थी. लेकिन उसस पहले न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इस व्यवहार के लिए आर्चर से माफी मांगी है.

विलियमसन ने कहा, ''आर्चर के साथ जो भी उसके लिए न्यूजीलैंड को नहीं जाना जाता है. मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा दोबारा ना हो.'' इतना कहने के बाद विलियमसन ने आर्चर से माफी मांगी. उन्होंने कहा, ''मैं आर्चर से माफी मांगता हूं. हम हमारे फैंस से इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं रखते हैं.''

आर्चर ने ट्वीट कर कहा था, "इस सप्ताह उस एक आदमी को छोड़कर दर्शकों की संख्या अद्भुत थी. बर्मी सेना (इंग्लैंड के दर्शक) हमेशा की तरह यहां भी शानदार थी." 24 वर्षीय बल्लेबाज आर्चर और सैम कुरेन इंग्लैंड की पारी के दौरान रन ले रहे थे तभी यह घटना घटी.

न्यूजीलैंड बोर्ड भी कह चुका है वह इस मामले में आर्चर से संपर्क करेंगे और माफी मांगेंगा. एनजेडसी ने एक बयान में कहा, "मैदान में सुरक्षा कर्मी होने के बावजूद हम अपराधियों का पता लगाने में असमर्थ थे. हम सीसीटीवी फुटेज खंगालेंगे और फिर इसके जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए कल जांच शुरू करेंगे."

आर्चर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 30 रन बनाए. दोनों टीमें शुक्रवार से हेमिल्टन में दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेलेगी. पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पारी और 65 रन से मात दी है.