Kane Williamson's Records: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) शानदार लय में दिखाई दिए हैं. उन्होंने इस मैच में अपना दोहरा शतक पूरा किया. विलियमसन ने 21 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 200 रन बनाए. इसके बाद न्यूज़ीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 612 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. विलियमसन ने इससे पहले यानी तीसरे ही दिन अपना शतक पूरा कर लिया था. तीसरा दिन खत्म होने के साथ-साथ उन्होंने 105 रन बना लिए थे. अपने इस शतक के साथ उन्होंने एक बड़ा ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था और ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए थे. 


अपने नाम दर्ज किया यह खास रिकॉर्ड


पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाते ही विलियमसन 10 अलग-अलग देशों में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज़ (एशिया से बाहर के) बन गए. विलियमसन अब तक भारत, न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज़, यूएई, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान की सरज़मीं पर शतक लगा चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पांचवां दोहरा शतक जड़ा. 


कप्तानी छोड़ते ही चला बल्ला


इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में यह विलियमसन का पहला शतक और दोहरा शतक था. हालांकि वो इस साल कुल चार अर्धशतक जड़ चुके थे. विलिमयसन अब तक इस साल इटंरनेशनल क्रिकेट की कुल 24 पारियों में 47.80 की औसत से 956 रन बना चुके हैं. 


क्या रहा मैच का हाल


न्यूज़ीलैंड-पाकिस्तान के बीच चल रहा यह पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ चुका है. पहले पाकिस्तान ने बल्लेबाज़ी करते हुए 438 रन बोर्ड पर लगाए. इसके बाद न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी में 9 विकटों के नुकसान पर 612 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड की तरफ से पहली पारी धोषित कर दी गई. आज मैच का चौथा दिन है और पाकिस्तान को अभी 174 रनों की लीड उतारनी है. अब देखना रोमांचक होगा कि इस मैच में क्या होता है. 


ये भी पढ़ें...


IND vs SL T20I Head to Head: भारत-श्रीलंका के बीच किसका पलड़ा है भारी, सर्वाधिक रन से लेकर जानें सब कुछ