Kane Williamson Wicket NZ vs ENG 3rd Test: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का तीसरा टेस्ट मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए हैं. इस बीच केन विलियमसन के आउट होने का तरीका सुर्खियों में आ गया है. वो ना तो बोल्ड हुए, ना कैच और ना ही LBW, तो आखिर वो आउट कैसे हुए? दरअसल गेंद को रोकने के चक्कर में उन्होंने बॉल को स्टंप्स में देर मारा जिसके बाद उन्हें बोल्ड आउट करार दिया गया.
न्यूजीलैंड ने पहले दिन काफी बढ़िया शुरुआत कर ली थी. टॉम लाथम और विल यंग के बीच 105 रनों की सलामी साझेदारी हुई. इस बीच विलियमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 59वें ओवर में वो एक समय 86 गेंद में 44 रन बना चुके थे. विलियमसन अच्छे टच में लग रहे थे, लेकिन तभी 59वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुछ अजीब घटना देखने को मिली. पारी के 59वें ओवर में इंग्लैंड के लिए मैथ्यू पॉट्स गेंदबाजी करने आए. विलियमसन ने गेंद को डिफेंड किया, जो पहले बैट और फिर पैड से लग कर स्टंप्स का रुख कर रही थी. विलियमसन ने फुटबॉल के अंदाज में गेंद को पैर से दूर धकेलने के चक्कर में उसे स्टंप्स में दे मारा.
केन विलियमसन को जैसे ही अंदाजा हुआ कि उन्होंने बहुत बड़ा ब्लंडर कर दिया है, उसके अगले ही पल उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी. विलियमसन का विकेट काफी अहम साबित हुआ क्योंकि एक समय न्यूजीलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए थे. मगर विलियमसन के आउट होने के बाद कीवी टीम ने अगले 46 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसी वजह से न्यूजीलैंड का स्कोर 7 विकेट पर 231 रन हो गया था.
बता दें कि इंग्लैंड तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है. इंग्लिश टीम ने पहला मैच 8 विकेट और फिर दूसरी भिड़ंत को 323 रनों से अपने नाम किया था. अब तीसरे टेस्ट में भी न्यूजीलैंड टीम कुछ ज्यादा बढ़िया हालत में नहीं दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: