केन विलियमसन ने रोच को गले लगाकर जीता फैंस का दिल, जानें क्यों वायरल हो रही है यह तस्वीर
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई है. लेकिन सोशल मीडिया पर मैच से पहले की एक तस्वीर वायरल हो रही है.
गुरुवार से न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट की सीरीज शुरू हुई है. शांत और मानवीय स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने एक बार फिर से अपनी नेकदिली से फैंस का दिल जीत लिया है. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले अपने पिता को खो दिया. मैदान पर उतरते ही विलियमसन ने रोच को गले लगाकर उनका हौंसला बढ़ाने की कोशिश की.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मैदान पर उतरते ही सबसे पहले रोच को गले लगाया. रोच ने पिता के निधन के बावजूद टेस्ट सीरीज में खेलने का फैसला किया है. रोच के इस बेहद ही मुश्किल वक्त में दोनों टीमों के खिलाड़ी उन्हें हिम्मत देने की कोशिश कर रहे हैं.
विलियमसन के रोच को गले लगाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ियों की आंखें नम हैं. विलियमसन ने रोच का हौंसला बढ़ाने की पूरी कोशिश की है. रोच के पिता को श्रृद्धांजलि देने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी ब्लैक बैंड पहनकर मैदान पर उतरे हैं.
ऐसे किया पिता को याद
रोच ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन अहम विकेट भी चटकाए. लॉथम का विकेट लेने के बाद रोच घुटने के बल पर मैदान पर बैठ गए और उन्होंने अपने पिता को याद किया.
रोच पिछले कई सालों से वेस्टइंडीज की गेंदबाजी का सबसे अहम हिस्सा बने हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट में रोच का रिकॉर्ड शानदार है और उन्होंने 59 मुकाबले खेलते हुए 201 विकेट अपने नाम किए हैं. तेज गेंदबाजी के लिए पहचान बनाने वाले रोच ने वनडे क्रिकेट में भी 124 विकेट हासिल किए हैं.
IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में इंडिया का पलड़ा भारी, हर मामलें में आगे है विराट की टीम