(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kane Williamson: कप्तानी छोड़ने के साथ केन विलियमसन ने ठुकराया न्यूज़ीलैंड का कॉन्ट्रेक्ट, जानें क्यों लिया ऐसा फैसला
Kane Williamson Central Contract: केन विलियमसन ने 2024-25 सीज़न के लिए न्यूज़ीलैंड का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लेने से इंकार कर दिया. इसके अलावा उन्होंने व्हाइट बॉल की कप्तानी भी छोड़ दी.
Kane Williamson Central Contract And Captaincy: केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली न्यूज़ीलैंड (New Zealand) टीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड की तरफ से बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला था. अब विलियमसन ने न्यूज़ीलैंड की व्हाइट कप्तानी छोड़ने और 2024-25 सीज़न के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट न लेने का फैसला किया है. हालांकि विलियमसन ने इस बात को साफ कर दिया कि वह तीनों ही फॉर्मेट के क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड के लिए उपलब्ध रहेंगे.
इसके अलावा उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि उनके सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट न लेने से ऐसा न समझा जाए कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रुचि खो रहे हैं. वह भविष्य में संभावित रूप से सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट स्वीकार करने के लिए तैयार हैं.
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से दिए गए बयान में बताया गया कि विलियमसन गर्मियों में विदेशी लीग खेलने का मौका देख रहे हैं. इस दौरान वह न्यूज़ीलैंड के लिए नहीं खेल सकेंगे, जिसके चलते उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट नहीं लेने का फैसला किया. हालांकि विलियमसन ने कहा कि वह हमेशा न्यूज़ीलैंड के लिए खेलने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा विलियमसन ने परिवार के साथ भी वक़्त गुज़ारने की इच्छा ज़ाहिर की. हाालंकि विलियमसन ने इस बात पर ज़ोर दिया कि वह न्यूज़ीलैंड को हमेशा प्राथमिकता पर रखेंगे.
विलियमसन ने कहा, "टीम को सभी प्रारुपों में आगे बढ़ाने में मदद करना एक ऐसी चीज़ है जिसके बारे में मैं बहुत भावुक हूं और इसमें योगदान देना जारी रखना चाहता हूं." उन्होंने आगे कहा, "हालांकि न्यूज़ीलैंड की गर्मियों के दौरान विदेशी मौके हासिल करने का मतलब है कि केंद्रीय अनुबंध हासिल करने में असमर्थ हूं.
ऐसा रहा विलियमसन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि विलियमसन ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 100 टेस्ट, 165 वनडे और 93 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 8743, वनडे में 6810 और टी20 इंटरनेशनल में 2575 रन बनाए हैं. टेस्ट में विलियमसन ने 32 और वनडे में 13 शतक लगा लिए हैं.
ये भी पढे़ं...
Neeraj Chopra: ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा ने दिखाई ज़बरदस्त फॉर्म, पावो नूरमी गेम्स में जीता गोल्ड