Kane Williamson: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट गाले में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराया था. वहीं, अब दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड हार के कगार पर खड़ी है. श्रीलंका ने पहली पारी 5 विकेट पर 602 रन बनाकर घोषित की. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पारी महज 88 रनों पर सिमट गई. इसके बाद कीवी टीम फॉलोऑन खेलने उतरी. खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 156 रन है. इस तरह न्यूजीलैंड पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है. इस वक्त कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स और टॉम ब्लंडल क्रीज पर हैं.
केन विलियमसन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
वहीं, आज न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन 4 घंटे में 2 बार आउट हुए. न्यूजीलैंड की पहली पारी में 7 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उस वक्त स्थानीय समयनुसार सुबह 10.25 बजे का वक्त था. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में केन विलियमसन 46 रन बनाकर आउट हुए. उस वक्त स्थानीय समयनुसार दोपहर 2.15 बजे का वक्त था. इस तरह केन विलियमसन 4 घंटे में 2 बार आउट हुए. टेस्ट फॉर्मेट में अमूमन बहुत कम होता है जब कोई बल्लेबाज 4 घंटे में 2 बार पवैलियन का रुख करता हो.
अब तक गाले टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
बताते चलें कि श्रीलंका ने पहली पारी में 5 विकेट पर 602 रनों का स्कोर बनाया. श्रीलंका के लिए कामेंदू मेंडिस ने 182 रनों की नॉटआउट इनिंग खेली. दिनेश चांदीमल ने 116 रन बनाए. जबकि कुसल मेंडिस ने 106 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलौ मैथ्यूज ने 88 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. टिम साउथी को 1 कामयाबी मिली. वहीं, न्यूजीलैंड की पहली पारी महज 88 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका के लिए प्रभाथ जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. जबकि निशान पीरिस को 3 कामयाबी मिली. इसके अलावा असिता फर्नांडो ने 1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद शमी को नहीं मिलेगी जगह! इस खिलाड़ी की चमकेगी किस्मत?