PAK vs NZ, Karachi Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जारी है. न्यूजीलैंड की टीम ने चौथे दिन 9 विकेट पर 612 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. न्यूजीलैंड के लिए पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद दोहरा शतक बनाया. केन विलियमसन 395 गेंदों पर 200 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और 1 छक्का लगाया. यह केन विलियमसन के टेस्ट करियर का पाचवां दोहरा शतक है. बहरहाल, न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के ऊपर 174 रनों की बढ़त मिली. पाकिस्तान ने पहली पारी में बाबर आजम और आगा सलमान के शतकीय पारी की बदौलत 438 रन बनाए थे.


टॉम लेथम ने बनाया शतक


केन विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में 25 शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही पूर्व कप्तान के टेस्ट करियर का यह पाचवां दोहरा शतक है. न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन के अलावा ओपनर टॉम लेथम ने शतकीय पारी खेली. टॉम लेथम ने 191 गेंदों पर 113 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके जड़े. इसके अलावा ड्वेन कॉन्वे और ईश सोढ़ी ने बेहतरीन पारी खेली. ड्वेन कॉन्वे 176 गेंदों पर 92 रन बनाकर पवैलियन लौटे. जबकि ईश सोढ़ी ने 180 गेंदों पर 65 रन बनाकर केन विलियमसन का अच्छा साथ निभाया. वहीं, टॉम ब्लेंडल और डेरी मिचेल ने क्रमशः 47 रन और 42 रन बनाए.


ऐसा रहा पाकिस्तानी गेंदबाजों का हाल


पाकिस्तानी गेंदबाजों की बात करें तो अबरार अहमद सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. अबरार अहमद ने 67.5 ओवर में 205 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा नऊमन अली को 3 कामयाबी मिली. नऊमन अली ने 63 ओवर में 185 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं, मोहम्मद वसीम जूनियर को 1 सफलता मिली. बहरहाल, पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी शुरू कर चुका है. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तानी टीम बिना किसी नुकसान पर 12 रन बना चुकी है. इस वक्त पाकिस्तानी ओपनर अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक क्रीज पर हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: कैमरून ग्रीन चोट से उबरने के बाद भारत दौरे की करेंगे तैयारी, बताया क्या होगी सबसे बड़ी चुनौती


IND vs SL T20I Head to Head: भारत-श्रीलंका के बीच किसका पलड़ा है भारी, सर्वाधिक रन से लेकर जानें सब कुछ