एक्सप्लोरर
Advertisement
World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके विलियमसन
World Cup 2019: वर्ल्ड कप के दौरान विलियमसन शानदार फॉर्म में रहे और टीम को फाइनल तक ले जाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
World Cup 2019: इंग्लैंड में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टक्कर मेजबान टीम से हो रही है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन उसके कप्तान केन विलियमसन सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. सचिन के नाम विश्व कप के किसी एक एडिशन में सबसे अधिक 673 रन बनाने का रिकॉर्ड है और इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विलियमसन को 126 रन और बनाने थे, लेकिन वह ऐतिहासिक लॉर्डस में इंग्लैंड साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में मात्र 30 रन ही बना सके.
विलियमसन के नाम इस विश्व कप में 10 मैचों से 578 रन रहा. हालांकि विलियमसन ने कप्तान के तौर पर वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान जयर्वधने ने 2007 के वर्ल्ड कप में 548 रन बनाए थे.
सचिन ने 2003 विश्व कप में 11 मैचों की 11 पारियों में 61.18 की औसत से कुल 673 रन बनाए थे. इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए रूट के पास हालांकि सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. रूट अगर फाइनल मैच में 125 रन बनाने में सफल होते हैं तो वह सचिन के किसी एक विश्व कप में सबसे अधिक 673 रन बनाने का 16 साल पुराना रिकार्ड तोड़ने में सफल हो जाएंगे. मौजूदा विश्व कप में भारत को रोहित शर्मा के सबसे अधिक 648 रन हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement