Kane Williamson: IPL के बाद PSL में अनसोल्ड रहा यह दिग्गज, शुरू हो गए बुरे दिन?
Pakistan Super League: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में केन विलियमसन अनसोल्ड रहे थे. वहीं, अब इस कीवी बल्लेबाज को पाकिस्तान सुपर लीग ऑक्शन में खरीददार नहीं मिला.
Kane Williamson, PSL 2025: पिछले दिनों आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 का आयोजन हुआ था. इस मेगा ऑक्शन में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन अनसोल्ड रहे थे. वहीं, अब इस कीवी बल्लेबाज को पाकिस्तान सुपर लीग ऑक्शन में खरीददार नहीं मिला. इस तरह केन विलियमसन आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग दोनों में अनसोल्ड रहे. आईपीएल में केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा गुजरात टाइटंस का हिस्सा रह चुके हैं. साथ ही केन विलियमसन दुनियाभर की कई लीगों में खेलते हैं. जिसमें कैरेबियन प्रीमियर लीग, साउथ अफ्रीका टी20 और टी20 ब्लास्ट जैसी लीग शामिल है.
ऐसा रहा है कि केन विलियमसन का आईपीएल करियर
आईपीएल में केन विलियमसन 79 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसमें इस बल्लेबाज ने 125.62 की स्ट्राइक रेट और 35.47 की एवरेज से 2188 रन बनाए हैं. इस लीग में केन विलियमसन ने 185 चौके और 64 छक्के जड़े हैं. इसके अलावा आईपीएल में केन विलियमसन ने 18 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. हालांकि, अब तक यह खिलाड़ी आईपीएल में शतक बनाने में नाकाम रहा है. बताते चलें कि पाकिस्तान सुपर लीग ऑक्शन का आयोजन 13 फरवरी को प्रस्तावित है. इस प्लेयर ड्रॉफ्ट के प्लेटिनम कैटेगरी के लिए विदेशी खिलाड़ियों के नाम को सार्वजनिक कर दिया गया है. इस पूल में 8 खिलाड़ी शामिल हैं.
पाकिस्तान सुपर लीग ड्रॉफ्ट में किस देश के कितने दिग्गज?
पाकिस्तान सुपर लीग के प्लेटिनम कैटेगरी में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के 13 खिलाड़ी हैं. जिसमें एस्टन एगर, डेविड वॉर्नर और डेनियल सैम्स जैसे खिलाड़ी होंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने अपना नाम दिया है. अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की बात करें तो मुजीब उर रहमान और नवीन उल हक जैसे खिलाड़ी हैं. साथ ही सैम बिलिंग्स और टायमल मिल्स समेत इंग्लैंड के 6 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया है. साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर, रासी वैन डर डुसैन, रीजा हैंड्रिक्स और तबरेज शम्सी जैसे टॉप नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-