Kane Williamson Shares Update On Recovery: भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ी राहत केन विलियमसन की फिटनेस को लेकर मिली है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा विलियमसन पहले ही मुकाबले में अपने पैर को बुरी तरह चोटिल कर बैठे थे. इसके बाद वह पूरे सीजन से बाहर होने के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं.


केन विलियमसन ने अब अपनी वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड टीम द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो के जरिए दी है. इस वीडियो में जहां केन अपनी रिकवरी को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उन्हें बल्लेबाजी करते हुए भी देखा गया. केन इस वीडियो में जिम में समय बिताते हुए भी नजर आए.


न्यूजीलैंड टीम द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में केन विलियमसन ने कहा कि कुछ लोगों और टीम में कुछ नए चेहरों को देखकर काफी अच्छा लग रहा है. मैं इस टीम कैंप की काफी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा था. मैने यहां पर कुछ ट्रेनिंग भी की. बता दें कि केन विलियमसन चोटिल लगने के बाद बैसाखियों के सहारे चलते हुए नजर आए थे.






वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में हो सकती विलियमसन की वापसी


वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के नजरिए से न्यूजीलैंड की टीम इस मेगा इवेंट के शुरू होने से ठीक पहले बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 21 सितंबर को होगी. केन विलियमसन के इस सीरीज में वापसी की उम्मीद जताई जा सकती है. ऐसे में यह न्यूजीलैंड टीम के लिए काफी बड़ी खबर मानी जा सकती है.


 


यह भी पढ़ें...


Kishore Kumar Birth Anniversary: सचिन ने बताया किशोर कुमार का अपना फेवरेट गाना, वीडियो शेयर कर फैंस से पूछा दिलचस्प सवाल