Watch: केन विलियमसन ने जड़ा छक्का, दर्शक ने एक हाथ से कैच लेकर जीते 90 लाख रुपये; वीडियो वायरल
90 Lakh Rupees Catch: दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे 2025 एसए20 में कैच पकड़ने पर फैन को 90 लाख रुपये का इनाम दिया गया. तो आइए जानते हैं कि यह कैसे हुआ.
90 Lakh Rupees Catch In 2025 SA20: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन इन दिनों दक्षिण अफ्रीफ्रा में खेले जा रहे एसए20 में नजर आ रहे हैं. कीवी बल्लेबाज टूर्नामेंट में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं. विलियमसन ने टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में एक शानदार छक्का लगाया. गेंद सीधा दर्शक दीर्घा में पहुंची, जहां एक दर्शक ने एक हाथ के कैच लेकर करीब 90 लाख रुपये जीत लिए.
टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला डरबन सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला गया. मुकाबले में सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 209/4 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया. इस दौरान टीम के लिए विलिमयसन ने 40 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसी पारी के दौरान विलिमयसन ने लेग साइड पर छक्का लगाया, जिसे स्टैंड्स में मौजूद एक दर्शक ने लपका.
बता दें कि 2025 एसए20 में एक हाथ से कैच लेने पर 2 मिलियन रैंड का इनाम दिया जाएगा. विलियमसन के छक्के पर लिए गए कैच का वीडियो एसए20 के जरिए शेयर कर बताया गया कि एक हाथ से कैच लेने वाला शख्स 2 मिलियन रैंड (करीब 90 लाख भारतीय रुपये) का इनाम जीत गया.
You’ll want to stick around to the end for this one… 👀
— Betway SA20 (@SA20_League) January 10, 2025
We’ve got another @Betway_za Catch 2 Million WINNER! 💰🎉#BetwaySA20 #DSGvPC #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/hDYH4HKYVs
डरबन सुपर जायंट्स ने सिर्फ 02 रन से जीता मैच
डरबन सुपर जायंट्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. दोनों ही टीमों ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया, लेकिन अंत में जीत डरबन सुपर जायंट्स की हुई.
मैच में पहले बैटिंग करते हुए डरबन सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 209/4 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए विलियमसन ने 60 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. सुपर जायंट्स के इस टोटल के बाद लगा कि वह आराम से जीत हासिल कर लेंगे, लेकिन प्रिटोरिया कैपिटल्स की तरफ से जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 207/6 रन बोर्ड पर लगाए. टीम को सिर्फ 02 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे रहमनुल्लाह गुरबाज ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 89 रन स्कोर किए.
ये भी पढ़ें...