IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद से ठुकराए जाने पर नाखुश केन विलियमसन, अब टी20 क्रिकेट में दिखाएंगे जलवा, रिपोर्ट
IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को रिलीज़ कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विलियमसन इस फैसले से नाखुश दिखाई दिए हैं.
न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन (Mini Auction) से पहले ही रिलीज़ कर दिया है. फ्रेंचाइज़ी के इस फैसले ने सभी के साथ-साथ केन विलियिमसन को भी हैरान किया है. न्यूज़ीलैंड की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विलियमसन फ्रेंचाइज़ी के इस फैसले से काफी नाखुश दिखाई दिए हैं. विलियमसन को हैदराबाद ने पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन से पहले ही 14 करोड़ की कीमत देकर रिटेन किया था. विलियमसन लंबे वक़्त से हैदराबाद के साथ जुड़े थे.
टी20 क्रिकेट में दिखाएंगे जलवा
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज़ में विलियमसन अपनी योग्यता दिखाने के लिए उत्सुक हैं. भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 18 नवंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड पहुंच चुकी है. इस सीरीज़ के लिए न्यूज़ीलैंड ने एक बार फिर केन विलियमसन को कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंपी है. हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में विलियमसन की कप्तानी वाली न्यज़ीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी.
आईपीएल में पिछले साल कैसा रहा प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बतौर कप्तान खेलने वाले केन विलियमसन ने टीम के लिए 13 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 19.64 की औसत से 216 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी महज़ 93.51 का रहा था.
वहीं, उनकी कप्तानी में हैदराबाद ने पिछले साल 14 में से सिर्फ 6 जीत हासिल की थी. टीम ने प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहे कर आईपीएल 2022 का अंत किया था. टीम के और विलियमसन के पिछले साल के प्रदर्शन को देखते हुए ही फ्रेंचाइज़ी ने विलियमसन को रिलीज़ करने का फैसला किया.
इन खिलाड़ियों को किया रिलीज़
हैदराबाद ने केन विलियमसन के अलावा निकोलस पूरन, जगदीश सुचित, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा और विष्णु विनोद को मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया है.
इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
अब्दुल समद, ऐडन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को येंसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारुकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और उमरान मलिक.
ये भी पढ़ें.....