World Cup 2023: न्यूजीलैंड के 5 खिलाड़ी चोटिल, प्लेइंग 11 का इंतजाम करना हुआ मुश्किल
New Zealand Cricket: एक वक्त ऐसा माना जा रहा था कि न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में खेलना तय है, लेकिन अब कीवी टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर खड़ी है. रही-सही कसर पूरी कर दी खिलाड़ियों की चोट ने.
Matt Henry & Jimmy Neesham Injury: न्यूजीलैंड टीम ने वर्ल्ड कप का आगाज शानदार अंदाज में किया. इस टीम ने अपने शुरूआती चारों मुकाबले जीते. लेकिन इसके बाद लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, एक वक्त ऐसा माना जा रहा था कि न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में खेलना तय है, लेकिन अब कीवी टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर खड़ी है. रही-सही कसर पूरी कर दी खिलाड़ियों की चोट ने. कीवी कप्तान केन विलियमसन पहले ही चोट से जूझ रहे थे, लेकिन अब चोटिल खिलाड़ियों की तादाद लगातार बढ़ रही है.
मैट हेनरी और जिम्मी नीशम चोट का शिकार हुए...
साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी और ऑलराउंडर जिम्मी नीशम चोटिल हो गए. वहीं, अब मैट हेनरी का एमआरआई स्कैन होना है. ऐसा माना जा रहा है कि मैट हेनरी की चोट काफी गंभीर है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जिम्मी नीशम नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. इसके बाद जिम्मी नीशम की चोट का स्कैन हुआ. न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट और फैंस के लिए अच्छी बात है कि जिम्मी नीशम के स्कैन में गंभीर चोट के साक्ष्य नहीं मिले.
चोटिल खिलाड़ियों की फेहरिस्त है लंबी
इसके अलावा कीवी टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट से संघर्ष कर रहे हैं. रविवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होगी. न्यूजीलैंड टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए लॉकी फर्ग्यूसन उपलब्ध रहेंगे. वहीं, पिछले दिनों न्यूजीलैंड टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन के अलावा मार्क चैपमेन के अंगूठे की सर्जरी हुई. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ केन विलियमसन और मार्क चैमपेन का खेलना तय नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले केन विलियमसन और मार्क चैमपेन का फिटनेस टेस्ट होगा. बहरहाल, लगातार 3 हार के बाद खिलाड़ियों की चोट ने कीवी टीम की परेशानियों में इजाफा कर दिया है.
ये भी पढ़ें-