ENG vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने वेलिंग्टन में खेले जा रहे टेस्ट में शतक जड़ते हुए अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. अब वह टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने टॉप पर काबिज़ पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर को पछाड़ा है.


केन विलियमसन ने यह रिकॉर्ड बेहद अहम मौके पर हासिल किया. उनकी यह पारी ऐसे समय पर आई जब इंग्लैंड को वेलिंग्टन टेस्ट में पहली पारी के आधार पर 226 रन की विशाल लीड मिल गई थी. इंग्लैंड ने ऐसे में न्यूजीलैंड को फॉलोऑन दिया लेकिन कीवी टॉप ऑर्डर की दमदार बल्लेबाजी ने न्यूजीलैंड को मैच में वापसी करा दी. पहले टॉम लाथम (83) और डेवॉन कॉनवे (61) ने अर्धशतक जड़े और फिर केन विलियमसन ने शतकीय पारी खेलते हुए टीम को 450 के पार पहुंचा दिया.






विलियमसन 282 गेंद पर 132 रन की पारी खेलकर आउट हुए. यहां टॉम ब्लंडल ने भी 90 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. कीवी बल्लेबाजों के इस पलटवार की बदौलत अब इंग्लैंड को इस टेस्ट में जीत के लिए 258 रन का लक्ष्य मिला है. बता दें कि दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड ने ही जीता था.


केन विलियमसन का टेस्ट रिकॉर्ड
केन विलियमसन ने अब तक 92 टेस्ट मैच खेले हैं. यहां उन्होंने 161 पारियों में 53.33 की बल्लेबाजी औसत से 7787 रन बनाए हैं. वह रॉस टेलर के टेस्ट रन रिकॉर्ड (7683) से आगे निकल गए हैं. विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर में 26 शतक जड़े हैं. वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी हैं. विलियमसन अभी महज 32 साल के हैं. ऐसे में आने वाले वक्त में अगर वह अपनी यह लय बरकरार रख पाते हैं और 5 से 6 साल क्रिकेट खेलना जारी रखते हैं तो कई औरर बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें...


Test Records: खतरे में है सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड? इसे तोड़ने के करीब पहुंच रहा है यह दिग्गज गेंदबाज