कोरोना वायरस की वजह से तीन महीनों से दुनियाभर में क्रिकेट का आयोजन नहीं हो रहा है. हालांकि इस दौरान क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े हुए हैं. इतना ही नहीं लॉकडाउन के दौरान क्रिकेटर्स अपने साथियों की ही नहीं बल्कि विरोधियों की खूबियों के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें बेहद ही खास शख्स बताया है.
विलियम्सन ने धोनी के विचलित हुए बिना खेल पर ध्यान देने के अनोखे तरीके के बारे में भी बात की. विलियम्सन ने कहा, "आप एक सीरीज समाप्त कर सकते हैं और फिर जल्द ही बात कर इसका राज जान लेते हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि धोनी इसे बेहद सहजता से लेते हैं और खेल की ही तारीफ करते हैं."
उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि वह याद रखते हैं कि क्या महत्वपूर्ण है और वह उन चीजों से दूर रहते हैं जो उन्हें विचलित करने वाली हो सकती हैं. वह इस बात पर ध्यान देते हैं कि क्या ज्यादा महत्वपूर्ण है. वह एक विशेष व्यक्ति हैं."
38 वर्षीय धोनी ने भारत के लिए अब तक 350 वनडे और 98 टी 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10773 और 1617 रन बनाए हैं. उन्होंने पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है.
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब केन विलियमसन ने किसी भारतीय खिलाड़ी के बारे में बात की है. इससे पहले केन विलियमसन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ कर चुके हैं. विलियमसन ने कहा है कि विराट कोहली के सही फैसलों से देश की क्रिकेट को बहुत फायदा हुआ है.
पाकिस्तान का दिग्गज बल्लेबाज हुआ विराट कोहली का मुरीद, तारीफ में कहे हैं ये शब्द