पॉपुलर क्रिकेट लीग को लगा तगड़ा झटका, केन विलियमसन ने वापस लिया नाम
केन विलियमसन ने पॉपुलर क्रिकेट लीग से अपना नाम वापस ले लिया है. केन ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी नहीं हैं. इससे पहले वार्नर और मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी भी लीग के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर चुके हैं.
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की द हंड्रेड लीग को एक और बड़ा झटका लगा है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने द हंड्रेड लीग के पहले सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है. पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी भी द हंड्रेड लीग के पहले सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे. शाहिन शाह अफरीदी ने पाकिस्तानी टीम की ड्यूटी के चलते लीग से हटने का फैसला किया है.
केन विलियमसन कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं. जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में भी विलियमसन को कोहनी के दर्द की वजह से बाहर बैठना पड़ा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक केन की यह चोट 6 महीने पुरानी है और उन्हें पूरी तरह से फिट होने में काफी वक्त लग सकता है. द हंड्रेड लीग में केन विलियमसन ने बर्मिघन के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था.
शाहिन शाह अफरीदी ने भी द हंड्रेड लीग से अपना नाम वापस लिया है. जिस दौरान लीग का आयोजन हो रहा है उसी वक्त पाकिस्तान को टी20 मुकाबले खेलने हैं. शाहिन शाह अफरीदी पाकिस्तानी टीम के साथ अपनी ड्यूटी के चलते द हंड्रेड लीग के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. द हंड्रेड लीग के पहले सीजन का आयोजन 21 जुलाई से 21 अगस्त के बीच होने जा रहा है.
वार्नर-मैक्सवेल भी हट चुके हैं पीछे
द हंड्रेड लीग के अभी और भी खिलाड़ियों के पीछे हटने का कयास लगाया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जाम्पा भी लीग से अपना नाम वापस ले सकते हैं. जाम्पा वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं और वह लीग के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं.
द हंड्रेड लीग से पहले भी कई खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस लिया है. डेविड वार्नर और स्टोइनिस ने पिछले महीने की शुरुआत में द हंड्रेड लीग से पीछे हटने की बात कही थी. इसके अलावा ग्लैन मैक्सवेल ने भी लीग के पहले सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था.
बता दें कि द हंड्रेड लीग का आयोजन एक नए फॉर्मेट में हो रहा है. पिछला साल लीग को कोरोना वायरस की वजह से टाल दिया गया था.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए नई मुश्किल, अहम मुकाबले से रहना पड़ेगा बाहर