ICC Cricket World Cup 2023: भारत ने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हरा दिया है. इस मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाकर वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले महान सचिन तेंदुलकर के 49 शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. विराट अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा और 50 शतक लगाने वाले पहले और एकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. विराट की इस खास उपलब्धि के बारे में बात करते हुए न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट को सर्वश्रेष्ठ बताया है.


विराट कोहली की तारीफ करते थके नहीं केन विलियमसन


विराट कोहली के 50 वनडे शतक के बारे में बात करते हुए विलियमसन ने सेमीफाइनल मैच खत्म होने के बाद कहा कि,  "यह काफी खास है. मेरे ख्याल से अगर आप 50 मैच खेले हैं, तो कुछ लोग उसे एक अच्छा करियर बोलते हैं, लेकिन 50 शतक बनाना वाकई में महान है. मैं इसकी तारीफ करने के लिए शब्द ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं. असल में, सिर्फ यही नहीं, वह जिस तरीके से बल्लेबाजी करते हैं, वो सिर्फ टीम के लिए मैच जीतने की सोच से करते हैं. इस बात पर काफी ध्यान जाता है कि यह जीत उनकी सफलता के साथ आती है, लेकिन असल में वह हमेशा अपनी टीम को आगे बढ़ाने के बारे में सोचते हैं, और हां, वह सर्वश्रेष्ठ हैं, क्या वह नहीं है?"


न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने आगे कहा कि, "वह और बेहतर होते जा रहे हैं, जो दुनियाभर की विपक्षी टीमों के लिए एक चिंता की बात है, लेकिन आपको इसकी प्रशंसा करनी पड़ेगी. यह सच में अविश्वसनीय है. हालांकि, आज दूसरे पक्ष में होना काफी कठिन था. वे उत्कृष्ट थे, आप वाकई में उनकी महानता की तारीफ करते हैं, और हां वह दिन-प्रतिदिन बेहतर होते जा रहे हैं."


बहरहाल, इस मैच में टीम इंडिया ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शतक के बदौलत कुल 397 रन बनाए थे, जिसका पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम सिर्फ 327 रनों पर सिमट गई, जिसमें मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता.


यह भी पढ़ें: मैक्ग्राथ की लिस्ट में जुड़ा मोहम्मद शमी का नाम, सेमीफाइनल में कर दिखाया कारनामा