Kane Williamson Injury: केन विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ के बाकी मैचों से बाहर हो चुके हैं. इन दिनों न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ के दो मैच हो चुके हैं और दूसरे मैच में ही न्यूज़ीलैंड को कप्तान केन विलियमसन के रूप में झटका लगा. विलियमसन की चोट उन्हें आईपीएल 2024 से भी बाहर करवा सकती है. 


हैमिल्टन में खेले गए पाकिस्तान सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में विलियमसन को बैटिंग के दौरान असहजता महसूस हुई थी, जिसके बाद वो रिटायर हर्ट हो गए थे. विलियमसन को हैमस्ट्रिंग की इंजरी हुई, जिसके चलते वो पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. संयोग से विलियमसन को उसी सीधे पैर में दिक्कत हुई है, जिसमें उन्हें आईपीएल 2023 के दौरान चोट लगी थी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या विलियमसन आईपीएल 2024 तक मैदान पर वापसी कर पाते हैं या नहीं. 


आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटंस ने केन विलियमसन को 2 करोड़ रूपये की कीमत में खरीदा था. कीवी खिलाड़ी टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में चोटिल हो गए थे. अब एक बार फिर उन पर आईपीएल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. आईपीएल 2023 में चोटिल होने वाले विलियमसन ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के ज़रिए मैदान पर वापसी की थी, जहां उन्हें उंगली की चोट का सामना करना पड़ा था, जब रन लेते वक़्त बॉल कीवी कप्तान के हाथ पर लगी थी. 


कोच गैरी स्टीड ने विलियमसन की इंजरी को लेकर कहा, "ये बिना केन के एक और टेस्ट होगा, जो मुझे लगता है कि आपकी बैटिंग में स्थिरता प्रदान करते हैं. ये टिम सेफर्ट के लिए संभव रूप से आने और ये दिखाने का मौका होगा कि वो अभी भी क्या कर सकते हैं और उस जगह को भरे जो शायद केन ने पूरी सीरीज़ के लिए छोड़ दी है. 


 


ये भी पढ़ें...


Sachin Tendulkar: वनडे क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ सचिन तेंदुलकर कर पाए ऐसा, कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका ये कमाल; रिकॉर्ड जान नहीं होगा विश्वास