वनडे सीरीज़ में 4-1 से करारी शिकस्त के बाद टी20 सीरीज़ में भारत को हराने के बाद न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन बेहद खुशी हैं. उनकी खुशी की वजह इस सीरीज़ जीत से कहीं ज्यादा आगामी विश्वकप से जुड़ी हुई है.


दरअसल केन विलियमसन का ऐसा मानना है कि इससे उनकी टीम का कॉन्फिडेंस बढ़ेगा जो विश्वकप में टीम को फायदा पहुंचाएगा.


न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आगामी विश्व कप को देखते हुए भारत पर टी20 श्रृंखला में मिली 2-1 की जीत को इतना अहम नहीं मानते और इसे एक अन्य नतीजे की तरह ही देखते हैं.


विलियमसन ने कहा कि श्रृंखला में मिली जीत उनकी टीम के लिये आत्मविश्वास बढ़ाने वाली थी और उनका लक्ष्य एक इकाई के रूप में खेलना था.


उन्होंने भारत पर मिली जीत के बाद कहा, ‘‘हम इस श्रृंखला का नतीजा अपने हक में करना चाहते थे. हमने एक बार में एक मैच पर ही ध्यान लगाया थे.’’