T20 World Cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के बाहर होने पर ज्यादातर पूर्व भारतीय क्रिकटर्स IPL को कोसते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान की मानें तो उन्हें इसी की वजह से सेमीफाइनल का टिकट मिला है. केन विलियमसन ने कहा है कि यूएई में हुए IPl के दूसरे फेज के कारण उनकी टीम को यहां की विकटों, मैदानों को परखने में मदद मिली है.
इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच से एक दिन पहले हुई प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में विलियमसन ने कहा, 'IPL जैसे लीग निश्चित रूप से क्रिकेटर्स को अपने खेल को और बेहतर करने में मदद करते हैं. ऐसे लीग से खिलाड़ी अपने अनुभव भी साझा कर पाते हैं. ये खेल के लिए अच्छा है. IPL के दूसरे फेज के कारण ही हमें यूएई में पिचों की हालत, इसके रूख को पढ़ने में मदद मिली.' विलियमसन ने यह भी कहा कि हम जानते थे कि इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है और ऐसा हुआ भी. कुछ टीमें टूर्नामेंट फेवरेट भी थीं लेकिन आगे का सफर तय करने में हम भाग्यशाली रहे.
इधर, भारत में IPL को कोसा जा रहा है
पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर टीम इंडिया के बाहर होने की वजह गिना रहे हैं. इनमें टीम की हार का सबसे बड़ा कारण IPL को माना जा रहा है. हाल ही में कपिल देव ने भी कहा है कि खिलाड़ी अगर देश से ज्यादा IPL को तरजीह देंगे तो हम क्या कह सकते हैं. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स टीम इंडिया के बाहर होने का सबसे ज्यादा दोष IPL पर ही लगा रहे हैं.