नई दिल्ली: डेविड वॉर्नर के कप्तानी छोड़ने के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद ने अपनी टीम के नए कप्तान का एलान कर दिया है. न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमन आईपीएल सीज़न 11 में हैदराबाद टीम के कप्तान होंगे.


बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद आईसीसी और ऑस्ट्रेलियाई टीम से सज़ा झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान डेविड वॉर्नर के आईपीएल खेलने पर भी पाबंदी लगा दी गई थी. जिससे पहले ही वॉर्नर ने आईपीएल में अपनी टीम सनराइज़र्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था.


जिसके बाद सनराइज़र्स हैदराबाद को नया कप्तान घोषित करना पड़ा. 2015 की चैम्पियन टीम हैदराबाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'आईपीएल 2018 के लिए केन विलियमसन सनराइज़र्स हैदराबाद के नए कप्तान होंगे.'






सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के सीईओ के. शनमुगम ने एक स्टेटमेंट में कहा, 'ये एलान करते हुए हमें खुशी हो रही है कि विलियमसन इस सीज़न टीम के कप्तान होंगे.'


इस मौके पर खुद नवनियुक्त कप्तान केन विलियमसन ने कहा, 'हैदराबाद की टीम में मैं इस नए रोल के लिए तैयार हूं. हमारे पास कई बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं. मैं चुनौतियों के लिए तैयार हूं.'


आपको बता दें कि सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के सीईओ के. शनमुगम ने बीते दिन ही एक स्टेटमेंट में कहा था, 'मौजूदा विवाद के बीच डेविड वॉर्नर ने सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान के पद को छोड़ने का निर्णय लिया है. नए कप्तान का एलान जल्दी किया जाएगा.' इस स्टेंटमेंट के एक दिन के अंदर ही हैदराबाद ने अपने नए कप्तान एलान कर दिया है.


जिसके बाद आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी ये साफ कर दिया था कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर आईपीएल 2018 में भी खेलते नज़र नहीं आएंगे.


इस विवाद में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाते हुए बीते दिन ही स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर अगले 12 महीने का बैन लगाया है. जिसके बाद वो किसी भी अंतराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे.


डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइज़र्स हैदराबाद ने साल 2016 में आईपीएल का खिताब भी जीता था. इस सीज़न हैदारबाद की टीम ने अपने कप्तान को फिर से रिटेन किया था. लेकिन बॉल-टेम्परिंग विवाद के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.


इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने कप्तान स्टीव स्मिथ को कप्तानी के पद से हटा दिया था. उनके स्थान पर राजस्थान ने टीम इंडिया के बल्लेबाज़ अजिंक्ये रहाणे को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है.