Kane Williamson Uncertain After NZ's T20 World Cup Exit: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड का सफर बहुत जल्द खत्म हो गया. टीम सुपर-8 के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई. न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान जैसी छोटी टीम से भी हार का सामना करना पड़ा. इस टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) थे. जिनका बल्ला इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. विलियमसन अब अपने भविष्य को लेकर चिंतित और अनिश्चित हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने 2026 वर्ल्ड कप को लेकर भी कुछ नहीं कहा.


टीम को दोबारा एकजुट होने की जरूरत है: केन विलियमसन
वर्ल्ड कप में जल्दी हार के बाद विलियमसन के भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं. कप्तान विलियमसन ने कहा कि टीम को संभलने में वक्त लगेगा. साथ ही उन्होंने 2026 वर्ल्ड कप में खेलने के बारे में भी कुछ नहीं कहा. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 2026 के विश्व कप में खेलेंगे, तो विलियमसन ने जवाब दिया- "अरे, मुझे नहीं पता." उन्होंने आगे कहा- "अभी बहुत वक्त है, इसलिए टीम को दोबारा एकजुट होने की जरूरत है. अगले एक साल तो हमारे पास टेस्ट क्रिकेट है. अब दूसरे अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में वापसी करेंगे और फिर देखेंगे कि आगे क्या होता है."


टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के प्रदर्शन को याद करते हुए विलियमसन ने कहा- "मुझे लगता है कि चाहे कुछ भी हो, आप हमेशा और ज्यादा करना चाहते हैं. लेकिन ये वाकई में एक अलग अनुभव रहा है. यहां की परिस्थितियां बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण थीं. लेकिन ये सिर्फ अपना रास्ता निकालने के बारे में है."


न्यूजीलैंड इस वर्ल्ड कप में सबसे आखिर में अपना अभियान शुरू करने वाली टीम थी. लेकिन अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज से लगातार हार के बाद चार दिन में ही वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इस पर विलियमसन ने कहा- "हमें शुरुआत करने में बहुत देर हो गई, और फिर कुछ ही दिनों में हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए. ये निराशाजनक था. हम मजबूत शुरुआत करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका,"


विलियमसन की कप्तानी में हुए हैं ये कारनामे
हर फॉर्मेट में खेलने वाले विलियमसन को आधुनिक क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है. पिछले 10 साल से ज्यादा समय से वो न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की जान रहे हैं. विलियमसन रहते हुए न्यूजीलैंड 2015 और 2019 वनडे वर्ल्ड कप, 2021 टी20 वर्ल्ड कप और पहली बार हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचा था, जिसे न्यूजीलैंड ने जीता था. इन चार में से तीन टूर्नामेंट में विलियमसन न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे थे.


यह भी पढ़ें:
Lockie Ferguson: T20I में 4 मेडन ओवर फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज़ बने लॉकी फर्ग्यूसन, जानें सबसे पहले किसने किया था कमाल