नर्स के पास इलाज कराने पहुंचा था न्यूजीलैंड का यह क्रिकेटर, पहली नज़र में हुआ प्यार, बिना शादी के बना 2 बच्चों का पिता!
Kane Williamson: वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में गिने जाने वाले केन विलियमसन की लव स्टोरी को लेकर भी काफी ज्यादा चर्चा देखने को मिलती है. उन्हें अस्पताल में इलाज के दौरान प्यार हो गया था.
Kane Williamans Love Story: क्रिकेट खिलाड़ियों अपने खेल के साथ-साथ निजी जीवन को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरते हैं. इसी दौरान हम आपको एक ऐसे स्टार खिलाड़ी की प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने वर्ल्ड क्रिकेट में अपने बल्ले के दम पर सभी का दिल भी जीता है. यह कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन हैं जिनकी प्रेम कहानी एक अस्पताल से शुरू हुई जहां पर अपनी चोट का इलाज कराने गए थे.
केन विलियमसन ने अभी तक अपने क्रिकेटिंग करियर में बल्ले से अनगिनत रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन वह दूसरे खिलाड़ियों के मुकाबले सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. उन्हें कभी भी अपनी निजी जीवन को लेकर अधिक बात भी करते हुए नहीं देखा गया है. विलियमसन की पार्टनर सारा रहीम भी इंस्टाग्राम पर हैं लेकिन उन्होंने अपने अकाउंट को प्राइवेट किया हुआ है.
ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
साल 2015 में जब केन विलियमसन अपनी चोट का इलाज कराने जिस अस्पताल पहुंचे थे वहीं पर उनकी सारा रहीम के साथ मुलाकात हुई थी. केन ने जैसे ही सारा को देखा था तो उन्हें पहली नजर में ही प्यार उनसे प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का नंबर लेने के बाद बातचीत करना शुरू किया और फिर डेट करना भी शुरू कर दिया. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर सार्वजनिक रूप से कोई बात नहीं की. बता दें कि सारा का जन्म इंग्लैंड के ब्रिस्टल में हुआ था उसके बाद वह न्यूजीलैंड जाकर बस गईं.
साल 2020 दिसंबर में केन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बेटी मैगी के जन्म की जानकारी जब फैंस के साथ साझा की तो उनके सारा के साथ रिश्ते के बारे में सभी को पता चला. वहीं मई 2022 में केन और सारा एक बार फिर से माता-पिता बने, जब उनके घर पर बेटे ने जन्म लिया जिसकी फोटो केन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केन और सारा ने अभी तक शादी नहीं की है.
यह भी पढ़े...
अपने वनडे करियर में एक भी छक्का नहीं लगा पाए ये 3 तीन खिलाड़ी, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल