Kane Williamson Release IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. टीमों ने कई खिलाड़ियों को खुद से अलग कर दिया है. वहीं, कुछ खिलाड़ियों को टीम ने अपने साथ बरकरार रखा है. इसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम के कप्तान केन विलियमसन को रिलीज़ कर सभी को हैरान कर दिया है. विलियमसन इस रिलीज़ के बाद काफी परेशान दिखाई दिए. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से हैदराबाद को शुक्रिया बोलते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखी.


विलियमसन ने पोस्ट कर लिखा, “फ्रेंचाइजी के लिए, मेरी टीम के साथियों के लिए, स्टाफ और हमेशा अद्भुत ओरेंज आर्मी- इसे एक खुशनुमा 8 साल बनाने के लिए धन्यवाद. यह टीम और हैदराबाद का शहर हमेशा मेरे लिए बहुत खास रहेगा.” इसके साथ उन्होंने टीम की तस्वीरें भी शेयर की.


पहली बार अलग हुए विलियमसन


विलियमसन ने 2015 में आईपीएल में हैदराबाद की टीम से ही डेब्यू किया था. इसके बाद से वो लगातार 8 सालों तक हैदराबाद से जुड़े रहे. पहली बार उन्हें टीम से रिलीज़ किया गया है. पिछले साल उन्हें हैदराबाद ने 14 करोड़ की भारी कीमत देकर रिटेन किया था.






 


हैदराबाद के लिए कैसा रहा सफर


न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 8 सालों में हैदराबाद के लिए कुल 76 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 36.22 के औसत और 126.03 के स्ट्राइक रेट से 2101 रन बनाए. उन्होंने टीम के लिए कुल 46 मैचों में कप्तानी की. उन्हें 2018 में डेविड वॉर्नर के बाद टीम का कप्तान बनाया गया था.


पिछले साल के सीज़न में टीम ने 14 में से सिर्फ 6 मैचों में जीत हासिल की थी. टीम ने 8वें नंबर पर रहते हुए आईपीएल 2022 को खत्म किया था. इस बार के मिनी ऑक्शन से पहले टीम ने केन विलियमसन के अलावा निकोलस पूरन जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है. इस रिलीज़ के बाद टीम के पास सभी फेंचाइज़ी से ज़्यादा पर्स वैल्यू है. मिनी ऑक्शन के लिए टीम के पास 42.25 करोड़ रुपए की पर्स वैल्यू है.


 


 


ये भी पढ़ें....


शाहरुख खान की केकेआर के अलावा बाकी टीमें भी USA Major League Cricket में खरीदेंगी टीमें, अगले साल होगा टूर्नामेंट


IPL 2023 Auction: मिनी ऑक्शन में किन तीन खिलाड़ियों पर लग सकता है सबसे बड़ा दांव?