कानपुरः भारतीय क्रिकेट टीम ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के पहले दिन गुरुवार को अच्छी शुरूआत के बाद लड़खड़ा गई. दिन का खेल का खत्म होने तक मेजबानों ने नौ विकेट खोकर 291 रन बना लिए हैं. पहले सेशन में सिर्फ एक विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने अगले दो सेशन में अपने आठ विकेट खो दिए. दिन का खेल खत्म होने पर रविन्द्र जडेजा 16 और उमेश यादव आठ रन पर नाबाद लौटे.
मेजबानों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन मध्यक्रम और निचला क्रम इस शुरुआत को भुनाने में नाकामयाब रहा.
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने सर्वाधिक 65 रन बनाए. उनके अलावा चेतेश्वर पुजार ने 62 रनों का योगदान दिया. पुजारा ने अपनी पारी में 109 गेंदें खेलीं और आठ चौके लगाए. वहीं, विजय ने अपनी पारी में 170 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली.
ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किए गए लोकेश राहुल (32) ने आक्रामक खेल खेला और ट्रेंट बोल्ट को पहले ही ओवर में दो चौके जड़े.
मिशेल सेंटनर ने राहुल को विकेट के पीछे कैच करा कीवी टीम को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद पुजार और विजय ने पहले सेशन में कोई और विकेट गिरने नहीं दिया.
दूसेर सेशन में विजय और पुजारा ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. लेकिन मेहमानों ने नियमित अंतराल पर पुजारा, कोहली (9) और विजय के विकेट लेकर भारत को दबाव में डाल दिया.
उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (18) ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सके. रोहित शर्मा (35) और रविचन्द्रन अश्विन (40) ने छठें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला. रोहित सेंटनर की गेंद पर इश सोढ़ी द्वारा लपके गए. एक रन बाद ट्रेंट बोल्ट ने अश्विन को पवेलियन भेजा.
बोल्ट ने ऋद्धिमान साहा और मोहम्मद समी को बिना खाता खोले पवेलियन लौटा दिया. उमेश ने जडेजा का साथ दिया और फिर कोई विकेट नहीं गिरने दिया. दोनों के बीच 14 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
कीवी टीम की तरफ से बोल्ट और सेंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए. नील वेगनर, मार्क क्रेग और सोढ़ी को 1-1 सफलता मिली.