T20 WC 2022: किसके सिर सजेगा टी20 वर्ल्ड कप का ताज? एक्सपर्ट्स ने दिए ये जवाब
T20 World Cup 2022: कपिल देव, आकाश चोपड़ा, अतुल वासन और अंजुम चोपड़ा ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जीत की संभावनाओं पर अपनी-अपनी बात रखी है.
Team India in T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज से सुपर-12 राउंड (Super-12 Round) शुरू हो रहा है. यहां टी20 क्रिकेट की 12 सर्वश्रेष्ठ टीमें अपना दम दिखाएंगी. इस राउंड में प्रदर्शन के आधार पर ही चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय होंगी. ऐसे में इस घमासान के शुरू होने से पहले भारत के चार दिग्गज क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने एबीपी न्यूज के मंच पर भारत-पाक (IND vs PAK) मुकाबले से लेकर टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) की जीत की संभावनाओं पर लंबी चर्चा की.
पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन का कहना है कि सुपर-12 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मुकाबला टीम इंडिया ही जीतेगी. उन्होंने साफ कहा कि यह मुकाबला एकतरफा होगा. पिछले कुछ मैचों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिजली एक जगह पर दो-तीन बार नहीं गिरती. इस बार भारत की जीत तय है.
पूर्व महिला क्रिकेटर अंजूम चोपड़ा ने भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने की घोषणा की. उन्होंने कहा, 'किसी भी टीम की बल्लेबाजी देख लीजिए और हमारी बल्लेबाजी देखिए. मैन टू मैन मार्किंग में इंडिया आराम से जीतेगा.' हालांकि इन दोनों एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणियों के उलट कपिल देव और आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया को थोड़ा अलर्ट किया.
'भाग्य का साथ मिलना भी जरूरी'
कपिल देव ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप जीतने का अभी से मत सोचो. जब टॉप-4 में आओगे तब थोड़ा सा भाग्य का साथ और बाकी सब कुछ चाहिए, उसके बाद असली वर्ल्ड कप शुरू होता है.' आकाश चोपड़ा ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया दमदार है, इंग्लैंड भी गजब की टीम है. दक्षिण अफ्रीका भी इस बार परेशानी खड़ी कर सकती है. तो थोड़ा से भाग्य का साथ तो जरूरी है, तभी हम जीत पाएंगे.'
किसके सिर सजेगा T20 World Cup का ताज?
— ABP News (@ABPNews) October 22, 2022
कैसी है टीम इंडिया की तैयारी ?
देखें शाम 6 बजे सिर्फ #ABPNews पर@chopraanjum | @cricketguru | @therealkapildev | @GSV1980 | @cricketaakash#T20worldcup22 #T20WC #CricketNews #TeamIndia pic.twitter.com/qM48D5ILKw
इन चारों दिग्गजों ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की तैयारियों, प्लेइंग-11, रणनीति और जीतने की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की. यह पूरा शो आज (22 अक्टूबर) शाम 6 बजे ABP News पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
Rohit Sharma: दिवाली के फुस्स पटाखे की तरह रहा है पाक के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन, जानें आंकड़े
IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप में 6 बार हो चुकी है भारत-पाक की भिड़ंत, जानिए कब किसने मारी बाजी