(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: '99 प्रतिशत लोग कहेंगे...', बाबर आजम के बचाव में उतरे कपिल देव, इस तरह आलोचकों की बोलती कर दी बंद
Babar Azam: कपिल देव ने कहा आज आप कहेंगे कि बाबर आजम अच्छा नहीं खेल रहा है, क्योंकि आप आज का प्रदर्शन देख रहे हो. लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि बाबर आजम ने 6 महीने पहले पाकिस्तान को नंबर-1 टीम बनाया था
Kapil Dev On Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. जिसके बाद बाबर आजम की कप्तानी पर खूब सवाल उठ रहे हैं. खासकर, पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर आजम की खूब आलोचना की. साथ ही आलोचकों का कहना है कि बाबर आजम को कप्तानी से हटा देना चाहिए. बाबर आजम की कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी पर लगातार सवालिया निशान हैं. लेकिन अब पूर्व भारतीय दिग्गज कपिल देव ने बाबर आजम का बचाव किया है.
'आज आप कहेंगे कि बाबर आजम अच्छा नहीं खेल रहा है, क्योंकि...'
सोशल मीडिया पर कपिल देव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कपिल देव कह रहे हैं कि लोगों को बाबर आजम के साथ खड़ा रहना चाहिए. आज आप कहेंगे कि बाबर आजम अच्छा नहीं खेल रहा है, क्योंकि आप आज का प्रदर्शन देख रहे हो. लेकिन आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि बाबर आजम ने 6 महीने पहले पाकिस्तान को नंबर-1 टीम बनाया था. अगर कोई बल्लेबाज जीरो पर आउट होता है तो 99 फीसदी लोग कहते हैं कि इस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दो, किसी ऐसे खिलाड़ी को लाओ जो शतक बना सके.
India's World Cup winning captain Kapil Dev comes in to support Babar Azam 🇵🇰💯 #CWC23 pic.twitter.com/TAyBE4UnqL
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 13, 2023
किसी खिलाड़ी को किस आधार पर परखा जाना चाहिए?
कपिल देव ने कहा कि आपको मौजूदा फॉर्म के साथ नहीं जाना चाहिए. आपको यह देखना चाहिए कि उसने किस तरह क्रिकेट खेला है. उन्होंने कहा कि आपको महज 1-2 पारियों के आधार पर किसी खिलाड़ी को परखने से बचना चाहिए, किसी खिलाड़ी को परखने के लिए यह देखना कि उसने मुश्किल और चुनौतीपूर्ण हालात में कैसा खेल दिखाया है.
ये भी पढ़ें-