IND Vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) चर्चा में बने हुए हैं. महान क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) ने भारतीय टीम में शानदार वापसी के लिए विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की प्रशंसा की है. साथ ही कहा कि यह तेजतर्रार बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन के लिए तारीफ के हकदार हैं.
कार्तिक फरवरी 2019 से टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. लेकिन आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए एक विशेषज्ञ फिनिशर के रूप में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 183.33 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए, जिसके तीन साल बाद उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई.
कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 21 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए. कपिल देव ने बताया, "इस आईपीएल में उन्होंने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है कि चयनकर्ताओं को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि देखो, तुम मुझे अनदेखा नहीं कर सकते. ऋषभ पंत एक युवा खिलाड़ी है, उसके पास बहुत सारे क्रिकेट हैं. दिनेश कार्तिक के पास अनुभव और प्रदर्शन है, यही वजह है कि उनकी प्रशंसा जितनी की जाए उतनी कम है.''
फिनिशर की भूमिका में रहेंगे कार्तिक
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी संकेत दिया था कि कार्तिक भारतीय टीम में भी आरसीबी की तरह विशेषज्ञ फिनिशर की भूमिका निभाते रहेंगे. कपिल देव ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए इतने सालों तक उसी जुनून के साथ खेलना जारी रखना आसान नहीं है, क्योंकि उन्होंने कहा कि कार्तिक ने एमएस धोनी से पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, जिन्होंने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
बता दें कि दिनेश कार्तिक अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में अपना दावा पेश कर रहे हैं. अगर कार्तिक अपने शानदार प्रदर्शन को बनाए रखते हैं तो उनका सिलेक्शन लगभग तय है.
क्या इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे KL Rahul? रविवार को मिलेगा इस सवाल का जवाब