Kapil Dev On Virat Kohli & Ravi Ashwin: विराट कोहली (Virat Kohli) का खराब फॉर्म पर लगातार दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने एक बार फिर विराट कोहली की खराब फॉर्म पर बयान दिया है. दरअसल, कपिल देव का मानना है कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास एक क्रिकेटर के तौर पर देने के लिए काफी कुछ है, लेकिन सब कुछ बढ़िया हो इसके लिए जरूरी है कि सारी चीजें व्यवस्थित हों. पूर्व विश्व विजेता कप्तान पिछले दिनों भी विराट कोहली के खराब फॉर्म पर बयान दिया था. कपिल के उस बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
'विराट कोहली जल्द फॉर्म में लौट जाए'
कपिल देव ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम पिछले 5-6 सालों से लगातार विराट कोहली के साथ खेल रही है, ऐसे में इस खिलाड़ी के बिना खेलना आसान नहीं होगा. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि मैं चाहता हूं विराट कोहली जल्द फॉर्म में लौट जाए. उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भले ही विराट कोहली को आराम दिया गया हो, लेकिन इस खिलाड़ी के अंदर काफी क्रिकेट बची है. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली रणजी ट्रॉफी खेलें या नहीं खेले, आत्मविश्वास वापस लाने की जरूरत है.
'महान और अच्छे खिलाड़ी के बीच अंतर होता है'
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि एक महान और एक अच्छे खिलाड़ी के बीच अंतर होता है. विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ी को खराब फॉर्म से उबरने के लिए इतना वक्त नहीं लेना चाहिए. इसके लिए उन्हें खुद काम करना होगा और चीजों के व्यवस्थित करना पडे़गा. गौरतलब है कि पिछले दिनों कपिल देव ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि अगर रवि अश्विन (Ravi Ashwin) को टेस्ट टीम से बाहर रखा जा सकता है तो विराट कोहली को क्यों नहीं.
ये भी पढ़ें-
WTC 2021-23: शाहीन अफरीदी ने खड़ी की बुमराह के लिए मुश्किल, रिकॉर्ड तोड़ने के पीछे पड़ा पाक गेंदबाज
IND vs ENG: Manchester के Old Trafford में टीम इंडिया के लिए इस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट